दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स के सर्वे मंगलवार को पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कहा जा रहा है कि बीबीसी के दफ्तरों में यह सर्वे इंटरनेशल टैक्सेन और ट्रांसफर प्राइजिंग इरेगुलेरिटीज के आरोपों में किया जा रहा है।
बीबीसी के दफ़्तरों में आयकर विभाग https://t.co/3M6oLRUrdj
— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 14, 2023
बीबीसी पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे जायज बताया है। भाजपा का कहना है कि बीबीसी दुनिया में सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन है।
कांग्रेस ने कहा – विनाश काले विपरीत बुद्धि
दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर अधिकारियों द्वारा ‘सर्वेक्षण’ किए जाने के साथ ही विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने कहा कि हमने तो अमेरिका स्थित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच की मांग की है और सरकार बीबीसी के दफ्तरों में पहुंच गई है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग मुंबई में BBC के कार्यालय में भी सर्वे कर रहा है। https://t.co/hehkPY7rQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर अधिकारियों द्वारा “सर्वेक्षण” किए जाने की कार्रवाई बीबीसी द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर दो-भाग के डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ जारी करने के कुछ सप्ताह बाद की गई है। इसके बाद कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “यहां, हम अडानी मुद्दे पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।”
यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।
‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/PvQ57tMTVP
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
विशेष रिपोर्ट-
अजीत राय ‘विश्वास’
चीफ एडवाइजर- ELE India News