सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य श्री रोहित गुरुजी का हुआ स्वागत और अभिनंदन

0
340

रतलाम (मध्यप्रदेश) में ताल के डॉक्टर गोपाल जी सोनी के पौत्र के जन्म दिवस के अवसर पर श्री रोहित गुरुजी ग्राम मनुनिया पहुंचे। जहां सर्वप्रथम श्री गुरु जी ने अपने इष्ट मित्रों के साथ श्री मनुनिया महादेव जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात जन्म दिवस के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों एवं समाज बंधुओं ने सम्मानपूर्वक श्री रोहित गुरुजी का शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वागत व सत्कार किया।

इस दौरान श्री रोहित गुरु जी की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित बंधुओं एवं ग्राम वासियों के लिए 1008 रुद्राक्ष, 1008 गोमती चक्र एवं 1008 कोड़ी भेंट की गई। जिसके वितरण का कार्य डॉक्टर श्री गोपाल जी सोनी को सौंपा गया। कार्यक्रम में ताल के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा के जिला मंत्री श्री बंटी जी पितलिया, श्री संजीव जी सैनी, श्री नटवर जी सोनी, श्री दुर्गेश जी सोनी, श्री श्याम जी सोनी, श्री राधेश्याम जी सोनी, श्री रूद्र प्रताप जी सोनी, श्री नाथू लाल जी सोनी, श्री गोपाल जी सोनी, श्री दीपक जी सोनी, श्री करण सिंहजी, श्री आयुष जी सोनी, श्री यश जी सोनी एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here