वर्ल्ड कप में 3 गोल्ड मेडल जीतकर फिर दुनिया की नंबर-1 तीरंदाज बनीं दीपिका कुमारी

0
266

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पेरिस में जारी तीरंदाजी वर्ल्ड कप में इतिहास रच डाला है। दीपिका ने इंडिविजुअल, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीते और इस तरह से गोल्डन हैट्रिक बनाई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दीपिका कुमारी की शानदार उपलब्धि के लिए दिल छू लेने वाला ट्वीट किया है। दीपिका ने रविवार को अपने पति अतानु दास के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड पर निशाना लगाया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली अतानु और दीपिका की यह पहली जोड़ी है। सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि पेरिस में दीपिका ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे समझ आ गया है कि ओलंपिक खेलों के दौरान दुनिया को क्या देखने को मिलेगा।

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘दीपिका का जबर्दस्त प्रदर्शन। आप इस सफलता और मान्यता की सही मायने में हकदार हैं। पेरिस में जारी तीरंदाजी वर्ल्ड कप में आपके प्रदर्शन ने दिखा दिया है कि ओलंपिक में दुनिया क्या देखेगी। आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। टोक्यो ओलंपिक के लिए आपको शुभकामनाएं।’

दीपिका के पति अतानु ने जीत के बाद कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं, मुझे लगता है कि इसी कारण हमारी शादी हुई है। हम एक-दूसरे को न केवल प्रेरित करते हैं बल्कि एक दूसरे का उत्साह बढ़ाते हैं और एक साथ जीतते हैं।’ रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट में में दीपिका ने रूस की एलेना ओसीपोवा को 6-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था।

दीपिका ने पहला सेट 29-27 से जीता, दूसरा सेट उन्होंने 29-28 से जीतकर 4-0 की बढ़त बनाई और तीसरे सेट में दीपिका ने 28-27 से जीत हासिल की।  विमेंस टीम इवेंट का गोल्ड मेडल दीपिका की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेक्सिको की टीम को 5-1 से हराकर जीता। मिक्स्ड डबल्स में अतानु और दीपिका ने हॉलैंड की जोड़ी जेफ वान देन बर्ग और गेबी स्च्लोएसेर को हराकर जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here