रतलाम जिले के ढोढर कस्बे के समीप महू नीमच रोड पर फायरिंग

0
216

रतलाम जिले के ढोढर कस्बे के समीप महू नीमच रोड पर स्थित बांछडा डेरे पर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर पंहुचे युवकों ने देह व्यापार करने वाली एक युवती पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। घायल लडकी को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया है। लडकी पर फायर करने के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाम करीब आठ बजे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र.एमपी 43 डीएन 7777 में सवार चार अज्ञात युवक बांछडा डेरे पर पंहुचे थे। इन युवकों ने वहां मौजूद एक सत्रह वर्षीय बालिका पर रिवाल्वर से फायर कर दिया और कार में सवार होकर मन्दसौर की तरफ भाग गए। रिवाल्वर की गोली युवती के दाहिने कन्धे की तरफ लगी है। युवती को घायल अवस्था में ढोढर चिकित्सालय ले जाया गया ,जहां से उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। युवती की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए। पुलिस सरगर्मी से हमलावरों की तलाश कर रही है। हमलावरों ने युवती पर फायर क्यों किया इसके कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुए है। घायल युवती के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

हमलावर जिस कार से घटनास्थल पर पंहुचे थे,रजिस्ट्रेशन रेकार्ड के अनुसार उक्त कार भेरुपाडा (बदनावर) निवासी प्रकाश पिता बद्रीलाल डावर के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस कार की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के महत्वपूर्ण सुराग मिल गए है और हमलावरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here