“मित्रों की तिजोरियां भरना सूट-बूट वाली सरकार का लक्ष्य”

0
136

संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार को उन्होंने गरीब और मध्यम वर्ग की आय में कथित गिरावट को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। गांधी ने आरोप लगाया कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से कितनी भी परेशान क्यों न हो, सूट-बूट सरकार का एकमात्र लक्ष्य ‘मित्रों’ की तिजोरियां भरना है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ग्राफ

गांधी ने ट्विटर पर ‘भारत की उपभोक्ता अर्थव्यवस्था 360 सर्वेक्षण’ के आधार पर घरेलू प्रति व्यक्ति आय वृद्धि का एक ग्राफ पोस्ट किया। इसमें दिखाया गया है कि 2016 और 2021 के बीच गरीब वर्ग की आय में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है, मध्यम वर्ग की आय में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है और अमीर वर्ग की आय में लगभग 40 फीसदी की वृद्धि हुई है।



सूट-बूट सरकार एकमात्र लक्ष्य मित्रों की तिजोरियां भरना- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”जनता महंगाई और बेरोजगारी से कितनी भी परेशान क्यों न हो, ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही लक्ष्य है- ‘मित्रों’ की तिजोरियां भरना।”

अदाणी की संपत्ति में 1440 फीसदी वृद्धि- जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने श्रमिकों और श्रमिकों की मजदूरी की वृद्धि दर पर चिंता व्यक्त करते हुए एक लेख को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, “2014-15 से 2021-22 के बीच प्रति वर्ष वास्तविक मजदूरी की वृद्धि दर: 0.9 फीसदी – कृषि श्रमिक, 0.2 फीसदी – निर्माण श्रमिक, 0.3 फीसदी – गैर-कृषि श्रम। लेकिन पिछले 5 वर्षों में अदाणी की संपत्ति में 1440 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मित्र का साथ, मित्र का विकास!।”

सरकार ने खारिज किया आरोप

कांग्रेस सरकार पर ‘साठगांठ वाले पूंजीपति’ मित्रों के फायदे के लिए काम करने का आरोप लगाती रही है। हालांकि, सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

विशेष रिपोर्ट-
दिनेश कुमार जैन
‘नेशनल कॉरस्पॉडेंट’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here