मालवा फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आंचलिक पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का किया सम्मान

0
65

जावरा (MP)- आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष मोइन खान एवं महासचिव राजकुमार हरण का एक सादे किंतु गरिमामय समारोह में मालवा फिल्म प्रोडक्शन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री प्रकाश बारोड़ ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि मालवा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हमारी संस्था के सदस्यों ने भी प्रदेश व देश में अपनी पहचान बनाई है। हमें खुशी है कि आज हमारे जावरा नगर के पत्रकार साथियों ने भी जिले में संभाग में अपनी नई पहचान दी है, जो हमारे लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर कुतुबुद्दीन सेफ अजमत मिर्जा सुरुर केफ सरवर डेविड गुलशन इम्तियाज, सदाकत खान, बारी खान वसीम भाई दिलावर डेविड इमरान भाई मुस्तफा शेख शैलेंद्र रायकवार रईस भाई बबलू भाई आदि सदस्य ने पत्रकार साथियों का इस्तकबाल कर उन्हें बधाई दी इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री निजाम काजी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here