माता-पिता की स्मृति में गुड़ीपड़वा पर पक्षियों को पानी पिलाने के लिए निशुल्क सकोरों का वितरण व गरीबों को भोजन कराया

0
78

जावरा- परोपकार से बड़ा धर्म नहीं है। सेवा से बड़ा पुण्य नहीं है। हमारे जीवन की सार्थकता केवल भौतिक संपत्ति इकट्ठे करने में नहीं है। अपितु सेवा में है । मानव जीवन मुश्किल से मिलता है उसे परोपकार के मार्ग पर लगाना चाहिए। उक्त विचार आंचलिक पत्रकार संघ जावरा एवं ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश द्वारा स्वर्गीय संपत बाई माणकलाल जी हरण की पावन स्मृति में आयोजित निशुल्क सकोरा वितरण समारोह में आंचलिक पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष अभय सुराणा में व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष मोइन खान ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में बेजुबान जानवरों के लिए सकोरा वितरण करना निश्चित रूप से नए वर्ष के शुभारंभ में सेवा भावना को परिलक्षित करता है ।इसके लिए हरण परिवार साधुवाद के पात्र हैं।

ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण ने कहा कि सेवा का संस्कार माता-पिता से मिलता है और उनकी स्मृति को बनाए रखने का यह एक छोटा सा प्रयास है। इसके बाद संपत बाई माणकलाल जी हरण की स्मृति में अन्न क्षेत्र में गरीबों को भोजन भी कराया गया इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रकाश बारोड, जीवदया प्रभारी भावेश हरण, यूसुफ अली बोहरा, नाहरू मोहम्मद, बंशी सेठिया, बंशी पोरवाल, अशोक पोरवाल, श्री जैन श्वेतांबर वरिष्ठ सेवा समिति के सचिव महावीर डांगी, कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, ऑल इण्डिया माली सेनी सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहन पटेल, दीपक सोनी, राजू मेवाड़ा, जितेन्द्र दास बैरागी, अनिल श्री श्रीमाल, राकेश व्होरा, महेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट लोकेश सोनी, अजय पगारिया, राहुल कांति दलाल, दीपक मालवीय, संजय हरण, संदीप हरण, सुनील बंटी हरण, अंकित हरण , आयुष हरण, यश छाजेड़, हिम्मत गंगवाल, आदिश ढड्ढा, ईशान हरण, ग्रंथ हरण, श्रीमती सुभद्रा हरण, श्रीमती मंजू हरण, श्रीमती प्रिया हरण, श्रीमती महिमा हरण, श्रीमती सपना ढड्ढा, श्रीमती शर्मिष्ठा छाजेड़, आदि अनेक समाजसेवी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र श्रोत्रिय व प्रकाश बारोड ने दी।

Reported By-
स्टेट ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ औऱ जावरा संवादाता प्रमोद कटारिया जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here