“महाकाल लोक की तर्ज पर जामसांवली में बनेगा हनुमान लोक”- सीएम शिवराज सिंह चौहान

0
92

उज्जैन का महाकाल लोक आज विश्व भर में आस्था और श्रद्धा के नाम से प्रख्यात हो चुका है, ऐसा ही करिश्माई महालोक अब सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर जामसांवली में बनने जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के पटल पर जामसांवली में श्री हनुमान लोक बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया। जिससे लाखों करोड़ों भक्तों के चेहरों पर खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही है। 14 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए हनुमान जी के भक्तों को बड़ी सौगात दी।

विधानसभा पटल से सीएम ने कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा पटल पर कहा कि सौंसर के जामसांवली में श्री हनुमान लोक की परिकल्पना को सरकार साकार करेगी। हम एकात्मधाम बनाने का भी काम कर रहे हैं। ओरछा में राम राजा लोक, चित्रकूट में वनवासी राम, सलकनपुर में देवी महालोक बन रहा है। अब तो छिंदवाड़ा के सौंसर के जामसांवली में भी जहां भगवान हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है। वहां भी हम हनुमान के लोक को गठित करने का, बनाने का काम प्रारंभ करेंगे। तो ये सारे स्थान ऐसे हैं जो हमारी आस्था के प्रेरणा के केन्द्र हैं।

श्री हनुमान लोक से बदलेगी तस्वीर

महाकाल नगरी उज्जैन की तर्ज पर बनने जा रहे सौंसर के जामसांवली श्री हनुमान लोक में क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। यहां भव्यतम मंदिरों के साथ-साथ अत्याधिक तकनीकी से जुड़ी हुई व्यवस्थाएं भक्तों को मिलेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन की इस अभूतपूर्व सौगात को लेकर भक्तों में नई ऊर्जा का संचरण हो गया है।

यही नहीं श्रद्धालु भविष्य के श्री हनुमान लोक की तस्वीर कैसी होगी इसको लेकर कयास लगा रहे हैं। श्री हनुमान लोक बनने के बाद में निश्चित तौर पर क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। यही नहीं भक्तों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा।

विशेष रिपोर्ट-
प्रवीण यादव
सह-संस्थापक : ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here