मध्य प्रदेश- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी भी

0
296

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार COVID-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पुलिस के केंद्रीय कल्याण कोष से एक लाख रुपये की राशि के साथ परिवारों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “कोरोना महामारी के दौरान, जिम पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, उनके परिवारों को 50 लाख रुपये और अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, पुलिस की केंद्रीय कल्याण निधि से 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 92,534 सक्रिय COVID-19 मामले हैं। 5,221 लोग अब तक वायरस के शिकार हो चुके हैं।

शिवराज ने पीएम मोदी से की बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को फोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और उन्हें मध्य प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। चौहान ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा की और उन्हें मध्यप्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उनके सुझाव पर अमल करते हुए हमने माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन (लघु निषिद्ध क्षेत्र) बनाकर इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया है। इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं।

विशेष रिपोर्ट- स्टेट ब्यूरो चीफ़ प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईश ख़ान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here