मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा से जुड़ीं परीक्षाएं पिछले साल की तरह इस बार भी ओपन बुक पैटर्न से ही होंगी। तय की गई तारीख और समय पर छात्रों को ऑनलाइन मोड से क्वेश्चन पेपर मिलेगा। उत्तर वह घर बैठे ही लिखकर नजदीकी केंद्र में आंसरशीट जमा करा सकेंगे। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा आदि उपस्थित थे। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।
बैठक में हुए फैसले के मुताबिक जिन छात्रों के घर पर इंटरनेट सुविधा नहीं होगी, उन्हें पास के शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी। स्नातक (यूजी) तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर (पीजी) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून 2021 में होंगी। परिणाम जुलाई 2021 में जारी किया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में होंगी। परिणाम अगस्त 2021 तक आएगा। प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में कुल 14 लाख 88 हजार 958 तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 3 लाख 08 हजार 117 परीक्षार्थी हैं।
वहीं तकनीकी शिक्षा की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इसमें भी ओपन बुक पद्धति रहेगी। परीक्षार्थी ऑनलाइन ही उत्तर लिखेंगे। समय 2 घंटे होगा। मूल्यांकन में 50% पिछले सेमेस्टरों तक अर्जित सीजीपीए का अधिभार मान्य किया जाएगा। परीक्षाएं जून एवं जुलाई में होंगी। परिणाम 10 दिन में जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा कॉलेजों में कुल 1 लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी हैं।
विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़