मध्य प्रदेश के रतलाम में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया

0
74

मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam Triple Murder) में सैलून संचालक समेत 3 लोगों की हत्या करने वाले अपराधी दिलीप देवल का पुलिस ने एनकाउंटर (Police Encounter) कर दिया है। इस पर सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करके रतलाम पुलिस की तारीफ की है। डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा जवाबी गोलीबारी के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इस मुठभेड़ में हमारे पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

बता दें कि बुधवार को पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया था। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मुख्य आरोपी दिलीप देवल फरार था। गुरुवार को खाचरोद रोड पर दिलीप की लोकेशन पुलिस को मिली थी। उसकी घेराबंदी की गई। पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी और जबाबी कार्रवाई में मारा गया।

25 नवंबर की रात तीन मंजिला मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, पत्नी 45 वर्षीय शारदा व 21 वर्षीय बेटी दिव्या की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दूसरे दिन सुबह घटना का खुलासा हुआ था। पुलिस को संदिग्धों के फुटेज मिले थे। पहचान होने के बाद पता चला कि आरोपित दिलीप ने अनुराग उर्फ बॉबी, गोलू उर्फ गौरव, और लाला के साथ साजिश रचकर तीनों हत्या की थी।

50 हज़ार का इनामी बदमाश था

रतलाम पुलिस का मोस्ट वांटेड और 50 हजार का इनामी बदमाश दिलीप देवल गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप मिड टाउन कॉलोनी के पास किराये के मकान में रह रहा है। वो जब खाचरोद रोड के पास खेत में से गुजर रहा था तभी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर कहने के लिए कहा लेकिन दिलीप ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोस्ट वांटेड दिलीप देवल मारा गया।

गैंग के 5 साथी पहले ही गिरफ्तार

दिलीप देवल गैंग के 5 बदमाश पकड़े जा चुके थे, बस दिलीप फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप उज्जैन से आया है और खेत की पगडंडियों से मिड टॉउन कॉलोनी की ओर आगे बढ़ रहा है। तभी पुलिस की STF मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिलीप देवल को चेतावनी दी और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन दिलीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलीप को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। वही इस घटनाक्रम की तुलना लोग यूपी के बहुचर्चित इनकाउंटर विकास दुबे एनकांटर से कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here