मंत्री के बेटे ने किया अपहरण ! मांगी 50 लाख की फिरौती, राजस्थान में व्यापारी का सनसनीखेज आरोप

0
103

राजस्थान के जालौर जिले के एक व्यापारी ने राजस्थान सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे पर अपहरण और 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहे कारोबारी मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

एसपी (जालौर) श्याम सिंह ने कहा, ”अज्ञात अपहरणकर्ताओं और भूपेंद्र बिश्नोई (राजस्थान के वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी गई है।” 

सांचौर प्रखंड के रहने वाले कारोबारी प्रकाश बिश्नोई के मुताबिक, चार दिन पहले अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाया गया, जहां बुरी तरह पीटा गया। कारोबारी ने कहा, ”अपहरणकर्ताओं ने भूपेंद्र बिश्नोई से मेरी बात कराई, जिसने मुझे कहा कि 50 लाख रुपए देने पर ही मुझे छोड़ा जाएगा।” आरोपी इलाज कराने के लिए उसे अस्पताल लेकर गए थे, जहां से वह चकमा देने में कामयाब रहे। 

इस बीच भूपेंद्र बिश्नोई ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा, ”मैं इन आरोपों से हैरान हूं। वास्तव में 17 जुलाई को जब मुझे घटना की जानकारी हुई तो मैंने पुलिस से बात की और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने को कहा और प्रकाश को सुरक्षा देने की मांग की। आरोप मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं।”

विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here