म.प्र.-रतलाम में कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दी जानकारी

0
42

मरीजो को प्राथमिक उपचार तुरंत मिले ,कोरोना महामारी नियन्त्रण में प्रशासन की भूमिका बहुत अहम् है, हमारी हम सबकी हम सभी के लिए अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके, ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे एवं सेवानिवृत्त व् पेरामेडिकल स्टाफ की सेवाए भी इसमें सम्मिलित हो सके, मरीजो को प्राथमिक उपचार समय पर तुरंत मिल सके, तत्काल नजदीकी केंद्र पर एम्बुलेंस मिल सके, इसके प्रयास करना आवश्यक है l

नवागत जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम के साथ चर्चा में कहा, श्री पुरुषोत्तम मंगलवार को जावरा पहुचे, जंहा विश्राम गृह पर आवश्यक चर्चाऐं की l इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी व् अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे भी सम्मिलित रहे बैठक में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए जावरा सिविल हास्पिटल में जनसहयोग से आक्सीजन प्लांट स्थापना की जानकारी देते हुए बताया कि नगर के दानदाताओं व् समाजसेवियों ने इस मानवीय कार्य में सहयोग दिया है, जिसके फलस्वरूप शीघ्र ही आगामी दिनों में आक्सीजन प्लांट 7-8 दिनों में प्रारम्भ हो सकेगा l

इसके अलावा बीते समय से लेकर अभी सिविल हास्पिटल जावरा में जावरा व आलोट विधायक जी ने प्रारंभ में ही एवं आज सांसद जी ने अधोसरंचना व् आवश्यक उपकरणों को लगातार जितनी क्षमता व आवश्यकतानुसार उपलब्धता अनुसार लाए जा सके जन जन की जननिधिया भी समर्पित की,साथ ही डिजिटल एक्सरे मशीन भी स्थापित की गई है l चर्चा में यह आवश्यक माना कि ग्रामीण स्थिति का नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है कि संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सेवानिवृत, डिप्लोमाधारी या पेरामेडिकल स्टाफ की भी सेवाए ली जाना चाहिए ताकि ग्रामीण स्तर पर कोविड केयर सेंटर बेहतर नियंत्रण कर सके और प्राथमिक उपचार समय पर मिल सके तथा रतलाम मेडिकल कालेज में उपचार एव गंभीर मरीजो को तुरंत भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में भी तत्परता व सावधानी बड़ाई जाए, इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री धोटे ने कोरोना कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि होम आईसोलेट मरीजो पर नजर रखी जाती है, इसके अलावा अधिक पाजिटिव मरीजो के घर के आसपास माईक्रो कन्टेनमेंट एरिया भी बनाया जा रहा है l

विशेष रिपोर्ट- स्टेट ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ औऱ रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here