म.प्र. – जावरा (रतलाम) निवासी प्रकाश बारोड़ बने पत्रकार संगठन ‘आईजा’ के स्टेट चेयरमैन

0
425

जावरा (रतलाम, मध्यप्रदेश) निवासी वरिष्ठ समाज सेवी, फ़िल्म डायरेक्टर/एक्टर, पत्रकार और ELE India News के स्टेट ब्यूरो चीफ़ (MP) श्री प्रकाश बारोड़ को ‘ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ (आईजा) को मध्यप्रदेश का चेयरमैन (प्रचार-प्रसार) नियुक्त किया गया है।

‘आईजा’ के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष श्री हार्दिक हुंडिया ने आईजा मध्य प्रदेश के महामंत्री श्री प्रदीप जैन, मुख्य परामर्शदाता श्री पवन नाहर, महासचिव श्री पवन सुराणा की सहमति से कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पत्रकार श्री प्रकाश बारोड़ को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उनकी नियुक्ति पर आईजा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार हरण सहित संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने श्री बारोड़ को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, ELE India News के मार्गदर्शक, सहसंस्थापक ध्यानयोगी श्री रोहित गुरु जी, सहसंस्थापक व समाजसेवी श्री प्रवीण यादव, मुख्य संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत राय (दिल्ली) सहित न्यूज़ टीम के सभी साथियों ने भी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए श्री प्रकाश बारोड को शुभकामनाएं दीं।

स्पेशल रिपोर्ट– रईश ख़ान (वरिष्ठ संवाददाता, मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here