म.प्र. के राजकीय विद्यालय में प्रिंसिपल श्री जी. एल. आर्य जी से ख़ास बातचीत

0
301

बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री जी एल आर्य शिक्षा विभाग में हैं औऱ इन्होने जावरा एवं आलोट में B.E.O. के पद पर सेवाएं दी हैं और दे रहे हैं। अभी आप वर्तमान में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सादा खेड़ी में प्रिंसिपल के पद पर हैं।

स्कूल समय से इन्हें एक्टिंग का शौक रहा है और ये स्कूल समय से एकांकी नाटक, शिक्षकों के साथ रंग मंच पर भाग लेते रहते थे।

आपने ‘परवरिश’ के नाम से एक बहुत ही अच्छी मूवी बनाई जो ‘बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ’ पर एक बहुत ही अच्छा संदेश दे रही है। जो YouTube ट्यूब पर देखी जा सकती हैं । आगामी योजना पर आपने कहा कि औऱ मूवी पर हमारा कार्य चल रहा है। आपने परवरिश मूवी में बहुत ही अच्छा अभिनय किया है।

आपको बता दें कि श्री आर्य बहुत ही छोटे शहर से है जहाँ फिल्मे तो देखी जाती हैं पर उसमे काम करना और मूवी बनाना बहुत ही मुश्किल का काम होता हैं। इसलिए Ele India News परिवार की ओर से संचालित ‘प्रतिभा खोज’ कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन है और हम श्री जी.एल. आर्य जी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Reported By- हमारे मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ श्री प्रकाश बारोड़ जी से बातचीत के आधार पर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here