भाजपा-जेडीयू में सीट बंटवारे का फैसला अब भी बाक़ी, दिल्ली से लेकर पटना तक हाईलेवल मीटिंग

0
262

भाजपा-जेडीयू गठबंधन में सीटों के बंटवारे का पेंच रविवार को भी नहीं सुलझा। कई दिनों की तरह जेडीयू व भाजपा में सीट व उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भी मैराथन बैठक जारी रही। पटना में जहां जदयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी की कोर कमेटि की बैठक हुई तो भाजपा की बैठक दिल्ली में अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई, जिसमें बिहार भाजपा के नेता शामिल हुए। संभावना जताई जा रही है कि अब सोमवार को ही एनडीए की ओर से सीटों के साथ ही उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

चर्चा तो इस बात की भी है कि एनडीए के घटक दलों ने अपने-अपने कोटे की सीट व उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भले ही नहीं किया हो लेकिन पार्टियों की ओर से उन उम्मीदवारों को फोन जाने लगे जिन्हें पार्टी ने इस चुनाव में उम्मीदवार बनाया है क्योंकि आठ अक्टूबर को ही पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि है। नामांकन के लिए मात्र चार दिन शेष रहने के कारण ही पार्टियों ने फोन कर चयनित उम्मीदवारों को फोन कर दिया ताकि वे नामांकन की तैयारी कर सकें।

पटना में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आवास पर कोर कमेटि की बैठक में विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिहं और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव जुटे। घंटों बैठक के बाद जेडीयू ने अपने कोटे की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए।

वहीं दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष के आवास पर बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव व चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जुटे। दो पालियों में भाजपा नेताओं ने घंटों बैठक की। सूत्रों के अनुसार शाम सात बजे हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने अपने कोटे की उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया लेकिन सूची को एनडीए के घटक दलों के साथ ही सार्वजनिक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here