कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कान्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में अडाणी मुद्दे पर उठाई गयी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को रिकॉर्ड से हटवाया गया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों के प्रमुख बिंदु को संबोधित किए बिना दोनों सदनों में भाषण दिया है। सरकार अहंकारी है और बेरोजगारी, महंगाई और अडाणी विवाद पर सवालों का जवाब नहीं देना चाहती।
.@narendramodi ji
The country demands answers to these questions ⤵️ pic.twitter.com/TQOkwfOzvy
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 10, 2023
“कुछ भी असंसदीय नहीं था, फिर भी रिकॉर्ड से हटाया गया”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर यह अमृतकाल नहीं बल्कि मित्रकाल है। उन्होने कहा कि संसद के दौरान विपक्ष की ओर से उठाए गए तमाम मुद्दों को बिना तवज्जोह दिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी भाषण दिया है। खड़गे ने कहा कि हम अडाणी मुद्दे पर जांच चाहते थे, क्या संसद में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग करना गुनाह है ? इसे क्यों रिकॉर्ड से हटाया गया ?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के रिकॉर्ड से हटाई गयी कई बातों को जिक्र करते हुए सवाल उठाया है कि जो बातें रिकॉर्ड से हटाई गईं है उसमें असंसदीय क्या था ? इसका जवाब दिया जाए।
“शेर-शायरी से क्या तकलीफ थी ? वो भी रिकॉर्ड से हटा दी”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में अपनी भाषण के दौरान एक शेर पढ़ते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया था, अब खड़गे ने कहा है कि उनकी शायरी के एक हिस्से को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। उन्होने कहा कि सदन में शायरी की परंपरा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने से चली आ रही है, इससे क्या तकलीफ थी ? इसे क्यों रिकॉर्ड से हटाया गया ? यह बोलने की आजादी का हनन है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए कई सवाल
LIVE: Congress party briefing by Shri @kharge, Shri @kcvenugopalmp and Shri @rssurjewala at AICC HQ. https://t.co/O68fNQTT3z
— Congress (@INCIndia) February 10, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कई सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। उन्होने सवाल किया कि क्या अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) द्वारा जांच नहीं होनी चाहिए ? क्या एलआईसी के डूबते पैसे पर सवाल उठाना नहीं चाहिए ? क्या एसबीआई द्वारा अडाणी को दिए गए 82 हजार करोड़ के बारे में सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए ? जनता के पैसे सवाल करना गलत है ? अडाणी की कंपनियों में आने वाला पैसा कहां से आ रहा है ? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने और भी कई सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा है।
विशेष रिपोर्ट-
अजीत राय ‘विश्वास’
चीफ एडवाइजर- ELE India News