देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमा रही हैं। विभिन्न राज्यों में चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की कमी सामने आ रही है। ऐसी ही स्थिति से बचने के लिए बिहार में बडे़ स्तर पर चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के तहत राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का फैसला किया गया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने मेडिकल ऑफिसर यानी चिकित्सा अधिकारियों के 1000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
बिहार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है। अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट- statehealthsocietybihar.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। यह साक्षात्कार 17 और 21 मई, 2021 को आयोजित किए जा रहे हैं। इस भर्ती के संबंध में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें।
आवेदन पात्रता
मेडिकल ऑफिसर यानी चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों के पदों पर अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 साल की होनी तय चाहिए। अधिसूचना के तहत इन पदों के लिए आबके आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष तथा अनुसूचित जाति व जनजाति (SC & ST) के आवेदकों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
इंटरव्यू से होगा चयन, यहां मिलेंगी नियुक्तियां
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया के राउंड से गुजरना होगा. उन्हें अपने शैक्षणिक कागजात के साथ निर्धारित तिथि को समय पर इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इंटरव्यू के लिए 14, 17 और 21 मई 2021 की तारीख निधारित की गई है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, चुने गए अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिलों में नियुक्त किया जाएगा। इसके तहत नियुक्तियां मुजफ्फरपुर, मुंगेर, मधुबनी, पटना, कैमूर, मधेपुरा, नालंदा, लखीसराय, पूर्णिया, रोहतास, खगड़िया, शेखपुरा, नवादा और किशनगंज सहित राज्य के अन्य जिलों व शहरों में दी जाएंगी।