प्रत्येक विकास खण्ड में 10-10 प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी स्कूल को उत्कृष्ट बनाया जाए- DM

0
95

झाबुआ। शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने कक्षा 1 से 12 तक शासन द्वारा संचालित वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की और प्रत्येकविकास खण्ड में 10 प्राथमिक, 10 माध्यमिक, 10 हाई स्कूल, 10 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित करने के निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकूल प्राचार्यों को दिए। इन विद्यालयों में पुस्तकालय, आरो वाटर, कम्प्यूटर, भवन की रंगाई-पुताई, बाउण्ड्रीवाल, खेलकूद गतिविधिया तथा अन्य समस्त गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से 10 दिवस में पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने समस्त कर्मचारियों के ब्लाॅक स्तर पर लंबित देयक  प्रकरणों का निराकरण  एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने विद्यालयों में उपलब्ध राशि का विधिवत विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों में व्यय करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को समस्त सुविधाएं कराई जा सकें। राशि का विधिवत उपयोग नहीं पाए जाने पर शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एक परिसर एक शाला विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं ई-लाईबेरी संचालित की जावे। विद्यार्थियों के लिए कैयर कांउसलिंग आयोजित की जावे। विद्यालयों में खेलकूद गतिविधियों को बढावा देने के लिए ब्लाॅक स्तर पर कार्यरत प्रत्येक पीटीआई को प्रथम चरण में 3 स्कूल में विधिवत गतिविधियां संचालित की जावे। समेकित छात्रवृत्ति वर्ष 2019-20 की शेष विद्यार्थियों के खाते पोर्टल पर संधारित किए जावे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकूल प्राचार्य इन कार्यों को तीन दिवस में पूर्ण करें।

श्री सिंह ने हायर सेकण्डरी स्कूल में संचालित जिले एवं विकास खण्ड स्तर पर कृषि विभाग से जुडे अधिकारियों को विषय में सहयोग करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रति विद्यालय को फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने के भी निर्देश दिए। श्री सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में संचालित गतिविधियों को कोविड-19 की शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर कार्य नहीं करने एवं आनलाईन जानकारी फिट नहीं करने पर कार्यवाही करने के निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक को दिए। उन्होंनेे  निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को दो माह में पूर्ण कराने के लिए कार्यपालन यंत्री पीआईयू, ग्रामीण यात्रिकी सेवा तथा सर्व शिक्षा अभियान के समस्त इंजिनियरों को निर्देश दिए। उन्होने प्रभारी बीआरसी झाबुआ श्री भूपेन्द्र सिहं किराड को विधिवत कार्य नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्या, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.ओझा, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन. प्रजापति, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं उपयंत्री मौजूद थे। कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया । विभागीय समीक्षा के दौरान कक्षा 1 सें 12 वी तक शासन द्वारा संचालित वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की गई ।

विशेष रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव , झाबुआ (मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here