दो दिनों से लगातार आ रहे हैं कोरोना के 90 हजार से अधिक नए मामले, कुल मरीजों की संख्या अब 42 लाख के पार

0
299

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर नंबर वन हो जाएगा, जो कि एक अनचाहा रिकॉर्ड होगा। देखते ही देखते लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1000 से अधिक मरीजों की जान भी चली गई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,802 नए केस और 1,016 मरीजों की मौत के साथ ही भारत में महामारी के मामले 42 लाख के पार कर गए हैं।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना के कुल मामले 42,04,614 हो गये हैं, जिनमें 8,82,542 एक्टिव केस हैं। साथ ही 32,50,429 मरीज या तो स्वास्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 90,633 नए मामले सामने आए थे। वहीं कुल 1065 मौतें दर्ज की गईं थी। आज लागातर दूसरे दिन 90 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह देखते हुए कि अब पूरे देश में लगभग अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जाने लगी है ऐसे में रोज बढ़ते रिकॉर्ड मामले बेहद चिंताजनक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here