डॉ पायल तिवारी मानवाधिकार संघ की इंदौर जिले की जिलाध्यक्ष मनोनीत

0
161

डॉ पायल तिवारी मानवाधिकार संघ की इंदौर जिले की जिलाध्यक्ष मनोनीत

मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पांचाल नई दिल्ली ने समाज सेवक डॉ पायल तिवारी को मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश बारोड़ की अनुसंशा पर डॉ पायल तिवारी के समाज सेवा के छेत्र में अच्छे कार्य को देखते हुवे मानवाधिकार संघ का इंदौर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस आशय का लेटर जारी कर कहा की संगठन की धारा 12 एवं 12 ए में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुआ आपको संघ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है!

संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आप अपने पद की गरीमा को बनाये रखते हुवे मानवाधिकार संघ की नीति अनुसार समाज में व्याप्त बुराईयों के खिलाफ शासन- प्रशासन के संज्ञान में लेकर आवाज उठाकर जन – जन को न्याय मिले ऐसी न्याय प्रणाली निर्माण करने में सहयोग करेंगे व मानव हित मे पुर्ण इमानदारी से कार्य करेंगे। इसी के साथ आप सामाजिक न्याय के प्रति सजग लोगो को साथ मिला कर संघ के अभियान में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएंगे श्री डॉ पायल तिवारी के मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष बनने पर मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन, जिलाध्यक्ष रतलाम प्रदीप दसेड़ा और ईस्ट मित्रों सहित सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ डॉ पायल तिवारी को हार्दिक बधाई दी।

स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़
और विशेष संवाददाता- रईस खान की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here