▪️ ज्वैलर्स के यहां ग्राहक बन सोने के जेवरात चोरी करनें वाले शातिर चोर दंपत्ति, पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त मे।
▪️ चोर दम्पति से चोरी व नकबजनी की तीन अन्य वारदातों का भी हुआ खुलासा।
▪️ आरोपियों के कब्जें से लगभग 210 ग्राम सोना एवं 400 ग्राम चांदी कीमती लगभग 10 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त।
▪️ आरोपी अपनी पत्नि को साथ रखकर चोरी व नकबजनी की वारदातों को देता था अंजाम।
इन्दौर दिनांक 24 मार्च 2021 – शहर में चोरी, नकबजनी की वारदातों को रोकनें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन – 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री बी पी एस परिहार के द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगानें एवं प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे.
उक्त निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा गत समय में हुई घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में गहन विश्लेषण तथा अपराधियों की पतारसी हेतु सघन प्रयास किये गये। विभिन्न घटनाओं के घटना स्थल, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य का मिलान किया गया। जिसकें परिणाम स्वरूप चोर दम्पति आरोपी कैलाश पंवार पिता रमेश पंवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम नेवरी थाना बेटमा जिला इन्दौर एवं उसकी पत्नि माया पंवार उम्र 38 साल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपियों ने बताया कि सिरपुर इन्दौर स्थित सोने की दुकान पर खरीदी करनें के बहाने जाकर लगभग 80 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करना कबुल किया गया। अन्य चोरी व नकबजनी के वारदातों के बारे में पूछताछ करनें पर तीन अन्य वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दंपत्ति सें चार अपराधों मे कुल 210 ग्राम जेवरात जिसमें हार, अंगुठी, मंगलसुत्र, पेंडल, कान के झुमके आदि तथा चांदी के कुल 400 ग्राम जेवरात जिसमें पायजेब, कमरबंध आदि बरामद किये गयें। आरोपियों से शहर में अन्य थाना क्षेत्रों की वारदातों के बारें मे भी पूछताछ की जा रही है जिनसें अन्य वारदातों का खुलासा होनें की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि हरेंद्र सिंह यादव, उनि विशाल परिहार, उनि बीडी भारती, सउनि भरतलाल इवनें, प्रआर राजभान गौतम, प्रआर नरेंद्र सिंह तोमर, आर 3168 पंकज सांवरिया, आर 1898 कमलेश चावडा, आर 1188 अभिषेक सिंह पंवार, आर 4081 विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
मध्यप्रदेश ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ और सहयोगी रईस खान की रिपोर्ट।