जिले में फायरिंग की घटनाओं को लेकर भाजपा दलोट मंडल ने राज्यपाल के नाम विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
66

दलोट।

जिले में लगातार बढ़ रही फायरिंग व फिरौती की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी दलोट मंडल ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम दलोट विकास अधिकारी लक्ष्मी लाल यादव को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए दलोट मंडल मीडिया प्रभारी श्याम लाल प्रजापत ने बताया कि जिले में बढ़ रहे फायरिंग व फिरौती की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा दलोट मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि प्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। जिले में अपराधिक गतिविधियां चरम सीमा पर है।

आए दिन अपराधी सरेआम आमजन पर अवैध हथियारों से फायरिंग करके जानलेवा हमला कर रहे हैं। जिससे आमजन में भय का माहौल व्याप्त है। जिला पुलिस की नाक के नीचे क्षेत्र में अपराध फल- फूल रहा है। वही जब से जिले में कांग्रेस का शासन आया है तब से अभी तक 9 – 10 बार आमजन, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर जानलेवा हमले हो चुके हैं। वहीं डरा धमका कर अवैध वसूली का भी जिले में बढ़ रही है। ज्ञापन देकर भाजपा ने आमजन की सुरक्षा एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों की तुरंत पहचान कर कर सख्त कार्रवाई की मांग की । ज्ञापन देने में भाजपा दलोट मंडल, सहित विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here