जावरा- आगामी वर्षा काल को देखते हुए शहर के नालो को सुदृढ़ीकरण और सड़कों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। विगत वर्षों से स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किये जाए।जो ठेकेदार कार्य लंबित रख रहे है,उन्हें ब्लेक लिस्टेड किया जाए। उक्त आशय के निर्देश विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कही।विश्राम गृह पर आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे,जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीता जैन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर बी दंडोतिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग नितेश सुल्या,ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ दीपक पालड़िया,नगर पालिका के सहायक यंत्री महेश सोनी,स्वच्छता अधिकारी उत्तम नर्रे,पंचायत अधिकारी एन बी दीक्षित सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में सिविल हॉस्पिटल जावरा में विभिन्न मरम्मत कार्यो व बच्चों के लिए नवीन वार्ड बनाये जाने पर चर्चा की गई।बीते दिनों रोगी कल्याण समिति द्वारा सिविल हॉस्पिटल जावरा में आईसीयू वार्ड, नवजात बच्चों का नवीन वार्ड,वेंटिलेटर ,सिटी स्केन मशीन लगाए जाने के निर्णय पर चर्चा की गई।इसकी कार्ययोजना को इस माह अंतिम रूप दे दिया जाएगा।डॉ पालड़िया ने बताया कि आईसीयू वार्ड बनाए जाने की प्रारंभिक तैयारियां शुरू की जा रही है।अत्याधुनिक लेब के लिए कक्ष को विस्तारित किया जा रहा है।विधायक निधि से स्वीकृत चिकित्सालय की वायर फेंसिंग कार्य भी शुरू हो गया है।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में वेक्सीनेशन कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए गए।विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर दुकानदारों,व्यापारियों ,सब्जी,फल फूल ,सहित विभिन्न व्यवसायियों को शत प्रतिशत वेक्सीन लगाई जाएगी। समीक्षा बैठक में जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर लंबित व अपूर्ण सड़क व पुलिया निर्माण कार्यो पर असंतोष व्यक्त किया गया।एस डी ओ लोक निर्माण विभाग को कड़े निर्देश दिए गए कि जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क निर्माण के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।सिविल हॉस्पिटल परिसर के सड़क मार्ग डामरीकरण कार्य को कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में जावरा नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 19 करोड 77 लाख रु की लागत से स्वीकृत विभिन्न कार्यो पर चर्चा की गई।उल्लेखनीय है कि जावरा नगर में विकास के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके है,जिनका कार्य किया जाना है।जिनमे सबसे महत्वपूर्ण पीलिया खाल प्रदूषण मुक्त कार्ययोजना है।जिसका कार्य इस माह प्रारम्भ होने की तैयारी की जा रही है।इसके अलावा स्विमिंग पूल का कार्य भी शीघ्र पूर्ण हों जाएगा।बैठक में शहर के रतलामी गेट से खाचरोद नाका तक एवं तालनाका से महेंद्र नगर तक नाला निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसके अलावा इकबालगंज मेला मैदान कम्युनिटी हाल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
नगर के दोनों पुराने व ऐतिहासिक हायर सेकेंडरी विद्यालयों के जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य की भी समीक्षा की गई।नगर के विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों के मरम्मत व डामरीकरण कार्य को शीघ्र कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।विधायक डॉ पांडेय ने नगर की प्रमुख पुलियाओं हाथीखाना,शंकर मन्दिर,मालीपुरा को सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र कराए जाने के भी निर्देश दिए।इसके अलावा भीमाखेड़ी फाटक रोड डिवाइडर कर निर्माण कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक के बाद विधायक डॉ पांडेय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन स्विमिंग पूल कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे।नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि इस माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने के प्रयास किये जा रहे है।यहां स्विमिंग पूल के भवन में व्यायामशाला(जिम)भी बनाने की योजना है।जिस पर कार्य किया जा रहा है।
विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान