जावरा (म.प्र.)- भाजपा नेता के के सिंह कालूखेड़ा ने कोरोना के मुश्किल वक्त में क्षेत्र के लोगों के लिए तीन ऑक्सीजन युक्त बेड और वाहन की व्यवस्था की

0
55

जावरा, रतलाम (म.प्र.)- ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश और देश लड़ रहा है, कैलासवासी महेंद्र सिंह कालूखेड़ा एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से भाजपा नेता केके सिंह कालूखेड़ा ने ऑक्सीजन युक्त 3 बेड एवं एक आपातकालीन वाहन की व्यवस्था की है।

इस बारे में भाजपा नेता अनिल टांक ने जानकारी दी है कि कोरोना काल में विधानसभा के ग्रामीण अंचल में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों और जनता को आ रही भारी दिक्कतों को देखते हुए कालूखेड़ा ने ऑक्सीजन की कमी का निराकरण करने तथा ज्यादा गंभीर मामले को तुरंत उच्च स्तरीय इलाज की व्यवस्था के लिए कालू खेड़ा के आंगनवाड़ी भवन में तीन ऑक्सीजन युक्त बेड व गंभीर मरीज को अन्यत्र उपचार हेतु भेजने के लिए एक वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की है।

आपको बता दें कि कालूखेड़ा ने रोगी कल्याण समिति जावरा को भी ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक लाख एक हजार रुपये की राशि भी प्रदान की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भाजपा नेता कालूखेड़ा ने इस संकट के समय में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए जो इंतजाम किए हैं वो राहत पहुंचाने वाले हैं।

विशेष रिपोर्ट– ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ (जावरा-रतलाम, मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here