जावरा निप्र. अभिभाषक संध जावरा द्रारा आयोजित सम्मान समारोह मे अपने सम्मान के जवाब मे सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के ख्यातिनाम वकील एवं राज्यसभा सदस्य श्री वीवेक तन्खा ने बडी संख्या मे उपस्थित अभिभाषक संध के सदस्यों को कह कि यह मेरा सम्मान नही है बल्कि अपने पक्षकारों को न्याय दिलाने वाले उन सभी सिनीयर जुनियर अभिभाषको का है साधन विहीन परिस्थितियों मे भी भी अपने पक्षकारों के हीतो के लिये वे शासन प्रशासन वे बैंच से भी अडने मे कोई कसर बाकी नही रखते है मै जावरा बार के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को नमन करता हुँ जिन्होंने मेरा इतना आत्मियता भरा स्वागत अभिनन्दन किया।
श्री तन्खा ने कहाँ की आपके संध अध्यक्ष एडवोकेट स्नेह जी मेहरा ने सशक्त आवाज मे बार की सम्स्याओं का जो मांग प्रतिवेदन रखा है। मै आपका ही हुँ आपकी समस्याओं को पुरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी ।आपने बार व बैंच के बीच जो शीत युध्द चल रहा है उसके लिए भी क्या हो सकता है हम रस्ता निकालेंगे।आपने जुनियर वकिलो की द्रेनिंग के लिए शिविर आयोजित करने के लिये भी सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर पुर्व मुख्यमंत्री डाँ केलाशनाथ काँटजू का भी जिक्र करते हुँए जावरा की पृष्ठ भूमि को एतिहासिक बताते हुँए उसको राष्ट्रीय स्त्तर पर भुनाने की सलाह दी।
अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुँए विशिष्ट अतिथि आलोट क्षैत्र के विधायक श्री मनोज चावला ने कहाँ मै आपकी सूचना मात्र से आपके बीच मे कई बार आया हुँ व आता रहुँगा आपके यहाँ सुविधा धर के लिए विशेष कर महिला सुविधा धर के लिए माननिय राज्यसभा सदस्य श्री तन्खा जी ने सांसद निधि से 10 लाख व अन्य कार्यों फर्नीचर लायब्रेरी आदि के लिए भी सहयोग देने की धोषणा की है और मै भी लायर हुँ मे आपकी समस्याओं को समझता हुँ पहले भी मेने मेरी विधायक निधि से 5 हजार दिये है आज 5 हजार और देने की धोषणा करता हूँ और आपने जो मेरा अभिनन्दन किया उसके लिए आभारी हुँ। समरोह को पुर्व ग्रहमंत्री श्री भारत सिंह ने भी अपने अभिनन्दन के जवाब मे कहाँ मै जब मंत्री था तब भी मेने बार के सहयोग मे कोई कसर बाकी नही रखी और मै तो आपके बीच का आपका अपना ही हुँ आप जब चाहे मै आपकी सेवा के लिए तैयार हुँ। इस अवसर पर नगरपालिका के पुर्व अध्यक्ष श्री मोहम्मद युसूफ कडपा का भी बार के पदाधिकारियों नै सम्मान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे बार के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ एवं जुनियर अभिभाषको ने अतिथियों का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर आत्मिय स्वागत अभिनन्दन किया।मुख्य रूप से बार के अध्यक्ष स्नेह मेहरा, उपाध्यक्ष जयन्त व्यास, सचिव भरत सैनी, कोषाध्यक्ष राहुँल पहाडीया, सह सचिव सुश्री दीपाली कुमावत व लायब्रेरियन श्री चरणसिंह सोनगरा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश मेहरा, आई. पी. त्रिवेदी, मुन्नवरखान, हीरालाल राठौर नरेन्द्र पण्डित, हिम्मत सिंह श्रीमाल, वरुण श्रोत्रिय, उबेद अन्सारी,पुखराज सोनगरा, मुकेश भाटी,समृत सुराणा, ओमप्रकाश बधेरवाल, देवेन्द्र भटनागर, विष्णु प्रसाद मालवीय, यशवन्त सुराणा, रमेशचन्द्र शर्मा, ।,सन्तोष मेढतवाल, सुरेश जैन,अंकित जैन, प्रेमसुख पाटिदार प्रितेश सुराणा, धर्मेंद्र सिंह चन्दावत, प्रकाश मतानिया, सर्यभान कटारिया, ए. एन. पालीवाल, सीताराम रारोतिया,सुजानमल कोचट्टा आदि अभिभाषको ने भी अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण एवं मांग प्रतिवेदन संध अध्यक्ष स्नेह मेहरा ने प्रसतुत किया। स्वागत गीत श्रीमती शर्मा ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन सचिव भरत सेनी ने कि या वअन्त मे आभार संध उपाध्यक्ष यशवन्त व्यास ने माना।
उक्त जानकारी संध के सदस्य एडवोकेट सुजानमल कोचट्टा ने दी।
विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’ -ELE India News