जावरा की जनता का विश्वास है कि मुख्यमंत्री रतलाम प्रवास के समय करेंगे जावरा जिला घोषित !

0
610

जावरा(एमपी) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कल 8 अप्रैल को प्रस्तावित रतलाम शहर आगमन के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। वही मुख्यमंत्री के रतलाम आगमन को लेकर जावरा नगर में भी काफी उत्साह नज़र आ रहा है। यह उत्साह मात्र मुख्यमंत्री के आगमन का ही नही बल्कि यह जावरा नगर की वर्षो पुरानी मांगा को लेकर नगर में चर्चा का विषय बना है। चर्चा यह कि जावरा को जिला बनाये जाने की घोषण किये जाने को लेकर बना है। जिस तरह मुख्यमंत्री ने नीमच प्रवास के दौरान जावरा निवासी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष 8 बार सांसद रहे स्वर्गीय डॉ लक्ष्मीयरायन पांडे के नाम रतलाम मेडिकल कालेज की बड़ी सौगात की घोषणा की। क्या उसी तरह जावरा को जिला बनाने की घोषण कर सकते हैं ? इस विषय में जावरा के लोगों को पूर्ण विश्वास है कि 4 मार्च 2023 को रीवा दौर कार्यक्रम में अचानक रीवा जिले की महूगंज तहसील को जिला बनाने की घोषणा की। इसे लेकर जावरा के लोगों की आशा अकांक्ष बड़ी है कि अचानक मुख्यमंत्री रतलाम में मंच से जावरा को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं और 8 अप्रैल 2023 का दिन जावरा के इतिहास का नया दिन होगा और जावरा जिला कहा जाएगा ।

जावरा को जिला बनाने की कोशिशें

जावरा को जिला बनाने के लिए विधायक राजेन्द्र पांडे सांसद सुधीर गुप्ता के साथ सभी जनप्रतिनिधि प्रयास रत है वही नगर पालिका परिषद ने अपने प्रथम सम्मेलन में जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया जनचेतना मंच के अध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा ने भी अपनै संगठन कै साथियों के साथ पिछले 10 वर्षों से धरना प्रदर्शन ज्ञापन व विभिन्न आयामो से जावरा को जिला बनाने की मांग उठाने मे कोई कसर बाकी नहीं छोडी जनचेतना मंच के अध्यक्ष सुजान कोचट्टा व महामंत्री जगदीश राठौर ने बताया कि जावरा एक बड़ी तहसील है इस के। मुकाबले छोटी छोटी तहसीलों को जिला बनाया जा रहा है जब कि जावरा को जिला बनाने के लिए यहाँ उद्योग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, धार्मिक, राजनीतिक और भौगोलिक रूप से भी अन्य तहसीलों के मुकाबले जावरा ज्यादा सक्षम है।

अवगम के साधन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का इंटरचेंज भी जावरा भूतेड़ा के पास बन कर तैयार है । भविष्य में जावरा से आलोट के बीच नई रेल लाइन डना भी तय है क्योंकि दो साल पहले ही रेल बजट में इस नए रूट के सर्वे की मंजूरी हो चुकी है। रेलवे का विधुती कारण एव दोहरी कारण शीग्रह पूर्ण होने जा रहा सड़क कनेक्टिवटी महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान व अन्य प्रांतों से कनेक्टेड है।

सुविधाएं

जिला स्तरीय सुविधा मौजूद प्रदेश में तहसील स्तर पर जावरा का एकमात्र 130 बिस्तरीय अस्पताल है। चिकित्सा लय 16 बीघा भूमि है। इसमें दो मंजिला नया महिला प्रसूतिगृह भी बन कर तैयार है। एशिया की ए ग्रेड मंडी है। रजिस्ट्रार व मंडी से सालाना 80 करोड़ का राजस्व सरकार को मिल रहा है। नई मंडी में नया फूड पार्क स्वीकृत हो कर क्रियान्वय है। 1934 में स्थापित देश की पहली शुगरमिल जो 2000 में बंद हो गई। उस जगह बहु उत्पाद उद्योग परिसर डेवलप करना स्वीकृत है।

जिले का एकमात्र कृषि विज्ञान केंद्र, एक मात्र मॉडल स्कूल, जिले का ही नही प्रदेश का सबसे बडा पोलेटेक्निक तकनीक महाविद्यालय जिसको इंजीनियरिंग कालेज मे परिवर्तित करने की प्रक्रिया जारी किया है वही दूसरा बड़ा कॉलेज भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में ही है साध ही गल्स महाविद्यालय व विधि महाविधालय के लिये भी प्रयाप्त जगह होकर जिला सरकार से प्रस्ताव होकर शासन के पास विचाराधीन है।। सभी जिला स्तरीय सुविधा सम्पन जावरा को जिला बनाया जाना जावरा की जनसंख्या विकास के लिए आवश्यक है।

नागरिकों का कहना है मुख्यमंत्री जिस जिले में जाते है वह अचानक कोई न कोई सोगात जरूर देते इस लिए जावरा के लोगो को विश्वास है कि 8 अप्रेल को मुख्यमंत्री जावरा को जिला बनाने की घोषण कर पुर्व दिये गए अपने वादो को पुरा करेगे। क्षेत्र की जनता दिल खोल कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान का स्वागत करने के लिए पलक पावड़े बिछाए इन्तजार कर रही है।

विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here