कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा की। उन्होंने अमित शाह की उस टिप्पणी की निंदा की जिसमें शाह ने कहा था कि यदि सबसे पुरानी पार्टी सत्ता में आती है तो कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा। जयराम रमेश ने शाह की इस टिप्पणी को एक “निर्भीक और बेशर्म तरीके से डराने वाला बयान” बताया और उन पर चुनाव प्रचार के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया।
It is now clear that BJP is losing Karnataka decisively. The response of the people to the campaigns of the Congress leadership has been overwhelming. This explains Amit Shah’s 4-I strategy: Insult, Inflame, Incite & Intimidate. Shame on Shah! We are raising it with the ECI.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 26, 2023
कर्नाटक के बेलगावी जिले में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनाती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा। गृह मंत्री ने कहा था, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर पलटवार करते हुए कहा, यह एक निर्लज्जतापूर्ण डराने वाला बयान है। उन्होंने कहा, भारत के पहले गृह मंत्री द्वारा प्रतिबंधित संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले केंद्रीय गृह मंत्री शाह अब चुनाव प्रचार के दौरान निश्चित हार को देखते हुए धमकियां दे रहे हैं।
कांग्रेस ने मंगलवार को भी शाह की कथित टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की थी। जिसमें शाह ने कहा था कि आगामी कर्नाटक चुनाव सिर्फ विधायकों का चुनाव करने के लिए नहीं बल्कि राज्य का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपने के लिए हैं। विपक्षी दल ने दावा किया था कि ये टिप्पणियां 6.5 करोड़ कन्नड़ों का “अपमान” है। बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होने हैं और मतगणना 13 मई को होनी है।
विशेष रिपोर्ट-
अजीत राय ‘विश्वास’
चीफ एडवाइजर- ELE India News