जम्मू कश्मीर को दहलाने की आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, मुठभेड़ 4 आतंकी ढ़ेर

0
130

सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है। आज सुबह-सुबह एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। जम्मू के नगरोटा एनकाउंटर पर जम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह ने कहा है कि ट्रक चालक फरार है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं। यह संभव है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इस तरह की जब्ती अभूतपूर्व है। यह संभव है कि वे डीडीसी चुनाव को निशाना बना रहे थे। हालांकि, हम जांच कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि जम्मू शहर के बाहरी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दने के इरादे से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा ले जा रहे थे। मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा नगरोटा के बान टोल प्लाजा के पास आतंकियों के वाहन को रोकने के बाद शुरु हुई।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई। जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा “लगभग 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। वे एक वाहन में छिपे हुए थे।“ मुठभेड़ के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। नगरोटा और उधमपुर के टिल्टिंग क्षेत्र से किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता शिवनंदन सिंह ने इस मुठभेड़ की तुलना 31 जनवरी से की, क्योंकि आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस और सीआरपीएफ के बैन टोल प्लाजा में एक संयुक्त दल पर गोलियां चलाईं। वे शायद एक वाहन में आए हैं। आपको बता दें कि जम्मू के नगरोटा में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here