छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ जावरा नगर पालिका परिषद चुनाव

0
116

मध्यप्रदेश- जावरा नगर पालिका परिषद के चुनाव, छिट पुट घटनाओं को छोड़कर शान्ति पूरण सम्पन हुए। एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति , युवा आईपीएस श्री आनंद अभिषेक CSP, श्री रविन्द्र बिलवाल SDOP, दोंनो थानों के थाना प्रभारी श्री जोशी औऱ प्रकाश गडरिया औऱ पूरा स्टाफ सभी की माकूल व्यवस्था थी औऱ मुस्तैदी से लगे थे, जिसके कारण पूरा मतदान शान्ति पूरण सम्पन्न हुआ ।

यह पुलिस और प्रशासन की सफलता है और धन्यवाद के पात्र भी हैं। नगर सरकार को चुनने के लिये जनता में और खासकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला ।

मतदान हो चुका है, देखते हैं अब कौन बनाता हैं नगर सरकार औऱ कौन जनता के सपनों को पूरा करता है।वैसे बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता जीत का अपना अपना दावा कर रहे हैं। देखते हैं किसका दावा पूरा होता हैं औऱ कौन जनता से किये गए वादों को पूरा करता है।

जावरा विधायक श्री राजेन्द्र पांडेय ने कोई कसर नही छोड़ी अपने प्रत्याशी को जिताने में, शुरू से लेकर आख़िर तक चाहे गांव हो या शहर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, पंच, सरपंच औऱ पार्षदों को जिताने में पूरी ताकत के साथ लगे रहे कोई कसर नही छोड़ी हैं उन्होंने !

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता के के सिंह, कीर्ति सिंह, चन्द्र प्रकाश ओस्तवाल, पवन सोनी, महेश सोनी, डॉ दिलीप शाकल्य, विवेक पोरवाल, नंदकिशोर महावर, वीरेन्द्र सिंह चौहान, युवा नेता प्रिंस ओस्तवाल और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम पटवा की पूरी टीम पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में लगी हुई थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व गृह मंत्री श्री भारत सिंह ने अपनी टीम के साथ कमान सम्हाल रखी थी औऱ पूरी मुस्तैदी से लगे हुए थे, उनका जोश देखने के काबिल था औऱ ऐसा लग रहा था कि उम्र का उनपर कोई प्रभाव नही है औऱ पूरे जोश के साथ अपनी पैनी नजर जमाये हुए वार्ड प्रत्याशियों के साथ सघन जन सम्पर्क करते हुए जिताने की अपील कर रहे थे। साथ ही डॉ राठौड़, यूसुफ कडपा, सिल्लू गंगवाल, असलम मेव वकील, ओबेद अंसारी आदि भी सघन जन सम्पर्क कर रहे थे। ऐसा लगता है कि कांग्रेस से विधायक का चुनाव श्री भारत सिंह लड़ेंगे।

इस बार आकर्षण का केंद्र विधायक श्री राजेंद्र पांडेय के युवा पुत्र प्रांजल पांडेय औऱ पूर्व गृह मंत्री श्री भारत सिंह के यूवा पुत्र नीतिराज सिंह दोनों भी पूरे समय अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में लगे हुए थे।

वैसे चुनाव तो जावरा के 30 वार्डो में हो रहे थे लेकिन जनता का ध्यान भीड़ औऱ आकर्षण का केन्द्र 28, 29 और 30 नम्बर वार्ड थे। कांग्रेस औऱ बीजेपी दोनों पार्टियों के बागी प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटे हुए रहे औऱ अपनी जीत का दावा भी कर रहे है। इस बारे में ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकते। देखते हैं अब जनता किसके भाग्य का फैसला करती है, बाकी तो सब ईवीएम में बंद है। लगता है रिजल्ट भी आश्चर्यजनक ही आएंगे !

(मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here