“घर घर अलख जगायेंगे, कारोना को भगाएंगे..” इंदौर सीएसपी श्री तोमर

0
63

इंदौर के घर घर, गली गली और मोहल्लों में अलख जगा रहै हैं इंदौर पुलिस के सीएसपी श्री संतोष कुमार सिंह तोमर औऱ एसडीएम श्री शास्वत शर्मा । उनके नेतृत्व में स. उ.नि. गजेंद्र यादव, प्रधान लक्ष्मीकांत शर्मा और नरेन्द्र सिंह सिकरवार और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के सभी लोग दूर दूर जाकर कॅरोना की गंभीरता को समझा रहे हैं। माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि यह महामारी है इसकी गंभीरता को समझना चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है। अपने परिवार को बचाइए अपने ईष्ट मित्रों को बचाइए। वैक्सीन की महत्ता को समझिए औऱ वैक्सीन जरूर लगवाएं।

इस टीम ने एक और अच्छा कार्य किया है कि लोगों की सुविधा के लिए टीका लगवाने कहीं दूर न जाना पड़े और ना ही भटकना पड़े इसके लिए टीका लगवाने की सुविधा के लिए मोहल्ले में ही इसकी व्यवस्था कर दी है। धन्य है यह टीम जहाँ आज के दौर में लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से नही निकल रहे हैं, वहीं ये लोग लोगों की जान बचाने के लिए उनके बीच में जा रहे हैं और उनसे टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से बचने के उपाय भी बता रहे हैं। आम जन को भी आगे आना चाहिए और प्रशासन के लोगों का साथ देना चाहिए क्योंकि प्रशासन यह कार्य हमारे लिए ही कर रहा है। हमें शासन और प्रसासन में बैठे लोगों का भी समय समय पर हौसला अफजाई व सम्मान करते रहना चाहिए।

स्पेशल रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ़ प्रकाश बारोड एवं रईश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here