गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बड़ा निर्णय लेते हुए कक्षा 12 वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में 12 वीं तक के शैक्षणिक विद्यालय, कोचिंग 30 जनवरी तक बंद रहेंगी। लेकिन आनलाइन अध्ययन की अनुमति रहेगी। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी। सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, व्यवसायिक गतिविधियों को रात्रि 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति
राजस्थान में #WeekendCurfew लागू..रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू..12वीं तक के शिक्षण संस्थान 30 जनवरी तक बंद..व्यापारिक प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खुल सकेंगे..#guideline #CoronaGuidelines pic.twitter.com/TGkfr4rkzR
— Ele India News (@eleindianews) January 9, 2022
हाल ही में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास पर विभिन्न धर्म गुरुओं की बैठक हुई थी। सीएम बैठक में धर्म गुरुओं से सुझाव लेने के बाद ही धार्मिक स्थलों पर गाइडलाइन जारी की है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में भी सीएम गहलोत ने धार्मिक स्थल बंद करने से पहले धर्म गुरुओं के साथ बैठक की थी। बैठक में कोरोना संक्रमण पर किस तरह से काबू पाया जाए इसकों लेकर धर्मगुरुओं से सुझाव लिया था। गहलोत सरकार ने सुझाव लेने के बाद ही शैक्षणिक संस्थानों पर पाबंदियां बढ़ाई है। सीएम गहलोत ने संकेत दिए थे कि 3 जनवरी के बाद सख्ती की जाएगी। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। पहले 30 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने दिया था बंद करने का सुझाव
सीएम गहलोत ने हाल में प्रदेश में बढ़ते ओमिक्राॅन और कोरोना केसों को लेकर मंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी। मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के जरिए हुई बैठक में विशेषज्ञों ने इस बात को लेकर सुझाव दिए थे कि शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया जाए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने धार्मिक स्थलों को बंद करने का सुझाव दिया था। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी स्कूलों पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही थी। बैठक में यह भी सुझाव आया कि मंदिरों में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। राजधानी जयपुर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बड़ रहा है। उसके मद्देनजन राज्य का गृह विभाग गाइडलाइन जारी की है। कोरोना की दूसरी लहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सराहनीय कार्य किया था। सीएम चाहते हैं कि इस बार भी सामाजिक संगठन सरकार का सहयोग करें। राजस्थान में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान