एक लंबे समय बाद के बाद शिवराज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) मंगलवार को हुई. बैठक में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की गई. साथ ही इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में कोरोना की स्थिति के बारे में मंत्रियों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जो लगातार कम हो रही है. अब यह घट कर 14.78 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को कोरोना के 9,754 नए प्रकरण आए हैं.
आज कैबिनेट की बैठक में साथियों को संबोधित किया। मध्यप्रदेश में #COVID19 नियंत्रण में आ रहा है। हमारे कई जिले पूरी तरह से नियंत्रित हो गये हैं।
यह प्रसन्नता की बात है कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना को लागू करने में निजी अस्पताल सहयोग कर रहे हैं। #MPFightsCorona pic.twitter.com/UvguUInDoj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2021
सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के तहत प्रदेश की 88 प्रतिशत जनसंख्या कवर हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए कोरोना कार्य में लगा हुआ हर शासकीय सेवक महत्वपूर्ण है. कार्य के दौरान यदि किसी शासकीय सेवक के साथ अनहोनी (मृत्यु) हो जाती है तो पीड़ित परिवार की सहायता के लिए एक समान योजना बनाई जा रही है. हर शासकीय सेवक को इसका लाभ मिलेगा. कैबिनेट की बैठक में दिवंगत विधायक जुगल किशोर बागरी, बृजेन्द्र सिंह राठौर और कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
गरीबों को पांच महीने का मुफ्त राशन
कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के हर गरीब को पांच माह का नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है, इसमें तीन माह का राशन राज्य सरकार द्वारा जबकि दो माह का केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इसके लिए पात्रता पर्ची, अंगूठे के निशान, आधार लिंकेज की आवश्यकता नहीं. हर गरीब को यह राशन मिले यह सुनिश्चित किया जाए.
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की तैयारी
बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. बताया गया कि प्रदेश इसके प्रति सचेत है और उसके लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना व स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है. साथ ही कोरोना इलाज के साइड इफेक्ट ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं.