इंदौर आज से अनलॉक- धर्मस्थल, होटल, मॉल भी खुलेंगे ! बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर

0
98

इंदौर शनिवार से अनलॉक हो रहा है। करीब तीन माह बाद शहर के मंदिर व अन्य धर्मस्थल, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। हालांकि शिक्षा संस्थानों को अभी बंद ही रखा जाएगा। 

शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट समेत सभी जनप्रतिनिधियों कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण दर बहुत कम हो गई है, इसलिए शहर को खोला जाए। इस पर जिला प्रशासन ने भी सहमति दी। 

होटल-रेस्टॉरेंट: शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। इसके बाद रात 10.30 बजे तक टेक अवे और होम डिलेवरी की इजाजत रहेगी। 

शाॅपिंग मॉल: ये खुल सकेंगे, लेकिन इनके अंदर प्ले जोन, फूड जोन व सिनेमाघर बंद रहेंगे। 

कार्यालय खुलेंगे: सभी सरकारी व निजी कार्यालय खुलेंगे। 100 प्रतिशत अधिकारी व 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालयों में आ सकेंगे।

धर्म स्थल खुलेंगे: सभी धर्मस्थल खुल सकेंगे, लेकिन एक समय में चार से ज्यादा लोग इनमें मौजूद नहीं रह सकेंगे।

शादी/अंतिम संस्कार: शादी ब्याह में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 20 लोगों की इजाजत रहेगी। इसके लिए आयोजक को क्षेत्रीय एसडीएम को मेहमानों की सूची देना होगी। इसकी अलग से अनुमति की जरूरत नही होगी। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की इजाजत रहेगी।

ये बंद रहेंगे
राजनीतिक, धार्मिक आयोजन नहीं : शहर में सभी प्रकार के राजनीतिक आयोजन, धार्मिक कार्यक्रम, मेले, धरना, प्रदर्शन आदि प्रतिबंधित रहेंगे। 

स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होगी, लेकिन कार्यालय खुल सकेंगे। आनलाइन क्लासेस चल सकेंगी। 

शहर के मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर अभी नहीं खुलेंगे। 

हर रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा
शहर में हर रविवार को जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दिन केवल स्वास्थ्य संबंधी अत्यावश्यक सेवाएं संचालित होंगी। इस दिन सभी कार्यालय, मंडी, दुकानों आदि बंद रहेंगी। 

रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा
शहर में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। 

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here