आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए 5 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

0
177

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 5 जुलाई 2021 से शुरू हो रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2021 है।

आईटीबीपी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत नॉन-गजटेड और मिनिस्टीरियल कांस्टेबल के पदों की 65 रिक्तियों को भरा जाना है। ये पद ग्रुप सी के तहत होंगे। इन पदों पर नियुक्ति अस्थाई होगी जिसे बाद में स्थाई किए जाने की संभावना है। इप पदों की रिक्तियों आईटीबीपी स्पोर्ट कोटा के तहत हैं।

आवेदन योग्यता : 
अभ्यर्थी को मैट्रिक (Class 10) या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 10वीं का सर्टिफिकेट ही आयु प्रमाण पत्र के लिए रूप में मान्य होगा।

चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों जैसे- डॉकुमेंटैशन, शारीरिकत माप-तौल, मेडिकल टेस्ट आदि में भाग लेना होगा। प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थी के लिए पासिंग मार्क्स 08 होंगे।

आवेदन शुल्क – 100 रुपए।

वेबसाइट – recruitment.itbpolice.nic.in


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here