अरनोद कस्बे में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग

0
85

कस्बा अरनोद, जिला प्रतापगढ़ में असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन व्यापारियों व आम नागरिकों को डराने धमकाने एवं फिरौती की मांग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर ‘सकल व्यापार संघ एवं ग्राम वासियों अरनोद’ की ओर से एक लिखित ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतापगढ़ (राजस्थान) को दिया गया। यह पत्र संगठन के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी, अरनोद के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित किया।

भेजे गए पत्र में कहा गया है कि- कस्बा अरनोद में पूर्व की तरह पुनः असामाजिक तत्व अपनी असमाजिक गतिविधियों को अंजाम देने लगे हैं। पूर्व में लगभग 2 वर्ष पूर्व श्री अमृतलाल सोनी की गौतमेश्वर रोड पर स्थित वर्षा ज्वेलर्स पर देवल्दी गांव के दो युवक डराने धमकाने व फिरौती की मांग करने के उद्देश्य से आए और दुकान पर बैठे व्यापारी अनूप सोनी पर पिस्टल से गोली चलाई व फायर करके भाग गए। जिसमें अनूप सोनी बाल-बाल बच गए थे इस घटना पर अरनोद के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में डाल दिया था जिसके बाद अरनोद कस्बा बंद रहा था और क्षेत्र में भी काफी रोष फैला हुआ था। अभियुक्त गण नाबालिक निकले थे और जमानत पर बाहर आ गए।

इसी प्रकार की घटना पुनः दिनांक 16 जुलाई 2021 को देवल्दी गांव में हुई। जब एक युवक अब्बास, श्री अमृतलाल सोनी के पुत्र विक्की जोकि हीरो शिव भक्ति मोटर्स के शोरूम पर बैठे थे, इनके पास गाड़ी लेने के बहाने आया व मोबाइल नंबर ले गया। वह उसी दिन सुबह लगभग 11:00 बजे धमकी भरा फोन किया कि मुझे 40,00,000 रुपए दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा, जिस की रिपोर्ट थाने पर दी गई और अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में है। मगर इस तरह की घटना से आम लोगों और व्यापारियों में भय व्याप्त है। उसी दिन श्री आयुष पुत्र राजकुमार सेन किराना व्यापारी को भी धमकी देकर फिरौती की रकम मांगी गई जिसका भी मामला पुलिस में दर्ज है।

इस तरह देवल्दी गांव के कुछ असामाजिक तत्व आए दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं। कुछ लोग भय के कारण कार्यवाही नहीं कर पाते जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद होकर इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। अतः हम इस ज्ञापन के जरिए मांग करते हैं कि इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई की जाए। इन लोगों की धरपकड़ की जाए और अवैध हथियार का जखीरा ज़ब्त किया जाए। अरनोद कस्बे में आवारा किस्म के लोग बाइक पर घूमते रहते हैं। मोटरसाइकिल से गलियों बाजारों में स्पीड से गाड़ियां चलाते हैं। महिलाओं पर नजर रखते हैं और अकारण घूमते रहते हैं। व्यापारियों की रेकी करते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। अतः ऐसे लोगों पर नजऱ रखने के लिए निष्पक्ष पुलिसकर्मी सादा वस्त्रों में तैनात किए जाने चाहिए।

अरनोद कस्बे में दिन के वक्त भी एक पुलिस का जवान गश्त के लिए तैनात नहीं रहता। जिससे अपराधियों के बीच कोई खौफ नहीं है। अतः इसका पुख्ता इंतजाम कराया जाए। श्री अमृतलाल सोनी जी के परिवार के साथ दोनों शोरूम पर दो बार फिरौती की घटना हो चुकी है। जिसके लिए पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराई जाये और लाइसेंसी हथियार उपलब्ध कराए जाने की अनुशंसा भी की जाए । इस ज्ञापन के जरिए यह भी मांग की गई कि अरनोद कस्बे के व्यापारियों, आम नागरिकों को असामाजिक तत्वों से मुक्ति दिलाई जाए और ऐसे व्यक्तियों उनके पीछे जो भी लोग हैं उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आम नागरिकों व्यापारियों में सुरक्षा का माहौल बनाया जाए।

विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here