अभाविप ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम पीजी काॅलेज की प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

0
101

झाबुुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी् परिषद् ्की जिला इकाई द्वारा जिले के महाविद्यालयों मंें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की समस्याओं संबंधी एवं विभिन्न मांगों को लेकर 7 अक्टूबर, बुधवार को दो-दो अलग-अलग ज्ञापन, जिले की समस्याओं को जिला कलेक्टर के नाम एवं प्रदेष स्तरीय समस्याओं और मांगों संबंधी ज्ञापन मप्र के उच्च षिक्षा मंत्री के नाम जिले की अग्रणी संस्था शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. गीता दुबे को सौंपा गया।ज्ञापन अभाविप के जिला संयोेजक कापसिंह भूूरिया के नेतृत्व में सौेंपे गए। जिला कलेक्टर के  नाम प्रेेषित ज्ञापन में कहा गया कि झाबुआ जिले में महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वर्ष 19-20 की छात्रवृति एवं आवास की राशि अभी तक जमा नहीं हुई है एवं इस कारण छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 के कारण पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। जिसका छात्रों पर अधिक प्रभाव पड़ा है।

ऐसे में उन्हेंे अध्ययन कार्य के साथ तत्काल छात्रवृत्ति एवं आवास की राशि प्रदान की जाए। प्रवेश तिथि आगे बढ़ाने एवं ऑनलाइन पंजीयन शुरु करने की मांग इसी प्रकार उच्च षिक्षा मंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में उल्लेेख किया गया कि वर्तमान समय में रुक जाना नहीं योजना एवं पूरक परीक्षा से जो विधार्थी उतीर्णं हुए है, ऐसे मंे ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया बंद होने के कारण हजारों छात्रों का पंजीयन नहीं हो पाया है। अधिकांष छात्र-छात्राओ ंको प्रवेष नहीं मिल पा रहा है एवं वे अपनी पढ़ाई कोे लेकर काफी चिंतित है, इसलिए तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई जाने, साथ ही प्रवेश सीट में वृद्धि करने की मांग की।

प्रदेश के अधिकांश शासकीय महाविद्यालयों में सीमित संकाय संचालित है, ऐसे में विद्यार्थीे अपने रुचि अनुसार कोर्स करने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में महाविद्यालयों में सभी संकाय शुरू किए जाए। मेरिट सूची में विसंगतियों को दूर किया जाएं ज्ञापन में आगे कहा कि जिन विद्यार्थियों की ओपन बुक्स परीक्षा आयोजित हुई है, ऐसे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर उन छात्रो को मेरिट सूची के अंत में रखा गया है, जबकि कम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को जो क्लियर है, उन्हे मेरिट सूची में प्रथम स्थान दिया जा रहा है।

अतः मेरिट सूची की विसंगतियां में सुधार कर अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएं। मांगों का निराकरण नहीं होन पर आंदंोलन की भी चेतावनी दी। यह रहे उपस्थित – अभाविप के जिला संयोजक श्री भूरिया के साथ संदीप डामोर, निलेश गणावा, संजु बिलवाल, पारसिंह मावी, दिलीप बिलवाल, मनीष बिलवाल, प्रकाश वाखला, अनिल भाबोर, बलवंत पारगी, राजू भूरिया, राहुल मावी, सूरज राकेश डामोर, अजय वसुनिया आदि सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पीजी काॅलेेज के छात्रगण उपस्थित थे।

विशेष रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव , झाबुआ (मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here