अदाणी समूह ने राहुल गांधी के आरोपों पर दिया जवाब, कहा- “कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर जुटाया निवेश”

0
152

उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि अदाणी समूह में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश शेल कंपनियों के जरिये किया गया है। अदाणी समूह ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा वर्ष 2019 से अब तक समूह की कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर 2.87 अरब डॉलर (करीब 20,000 करोड़ रुपये) जुटाए जिनमें से 2.55 अरब डॉलर फिर से व्यापार में लगाया गया। 

अबु धाबी स्थित कंपनियों ने समूह में किया था 2.593 अरब डॉलर का निवेश
इस दौरान अबु धाबी स्थित ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट कंपनी, इंटरनेशन होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (आईएचसी) ने समूह की कंपनियों में 2.593 बिलियन डॉलर का निवेश किया। यह निवेश अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड और अदाणी एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में किया गया। इस दौरान निवेशकों ने अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और एजीईएल 2.783 अरब डॉलर जुटाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेची थी। उससे जो राशि इकट्ठा की गई उसे दोबारा अदाणी समूह की कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी टांसमिश्न और अदाणी पावर लिमिट में निवेश किया गया।

अदाणी समूह ने प्रकाशन समूह से संबंधित रिपोर्ट वेबसाइट से हटाने को कहा
अदाणी समूह ने यह बयान एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह की उस रिपोर्ट का खंडन करते हुए जारी किया जिसमें अदाणी की कंपनियों में शेल कंपनियों के माध्यम से निवेश की बात की गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अदाणी समूह से पूछा था कि शेल कंपनियों के माध्यम से कैसे 20000 रुपये का निवेश किया गया?

अदाणी समूह ने समूह में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर एक हालिया मीडिया रिपोर्ट का सोमवार को सिरे से खंडन किया और इसे समूह को खत्म करने के लिए एक ‘प्रतिस्पर्धी दौड़’ करार दिया। अदाणी समूह ने लेख के प्रकाशन के बाद संबंधित मीडिया हाउस को एक पत्र लिखा, जिसमें समूह ने उससे संबंधित प्रकाशित एक रिपोर्ट में “मौलिक गलतफहमी” और “अशुद्धियों” के बारे में बताया ओर उसे वेबसाइट से तुरंत हटाने के लिए कहा।

विशेष रिपोर्ट-

सुरेन्द्र कुमार
‘एक्सपर्ट एडवाइजर’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here