MP B.Ed. Admission 2021- मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में बीएड दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू

0
149

मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार rsk.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष से प्राइवेट स्टूडेंट्स भी सरकारी कॉलेजों के बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स एडमिशन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। 

उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एक्टिव रखने के लिए कहा गया है। विभाग ने कहा है कि सभी संदेश ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए भी पहुंचाए जाएंगे। 

बीएड एडमिशन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित 7 अध्यापक शिक्षा कॉलेजों और 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों के लिए होगा।

सरकार के आदेश के अनुसार, वर्ष 2021-22 में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों पर विभागीय एवं शेष 50 प्रतिशत सीटों पर गैर विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़ (स्टेट ब्यूरो चीफ़-मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here