आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया और टीम अपने आईपीएल खिताब को डिफेंड करने में कामयाब रही। फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ( नॉटआउट 65) और ऋषभ पंत (56) की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने 18.4 ओवर में रोहित शर्मा (68) और ईशान किशन (नॉटआउट 33) के दम पर आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप को केएल राहुल ने अपने नाम किया, जबकि कगीसो रबाडा ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया। एक नजर- आईपीएल 2020 में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड दिया गया।
Happy that we gave people something to cheer for: @mipaltan‘ five-time IPL winning captain @ImRo45 👏🙌🏆#Dream11IPL #Final #MIvDC pic.twitter.com/l8aUTvtLaa
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
जोफ्रा आर्चर मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर घोषित किया गया। आर्चर का प्रदर्शन इस सीजन गेंद से काफी बढ़िया रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम की थी, इस दौरान उनका इकॉनमी महज 6.55 का रहा था।
केएल राहुल ऑरेंज कैप और गेम चेंजर प्लेयर
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया। राहुल ने आईपीएल 2020 में खेले 14 मैचों में 670 रन रन बनाए। राहुल के इस दमदार प्रदर्शन के लिए उनको टूर्नामेंट का गेम चेंजर प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुना गया।
कगीसो रबाडा पर्पल कैप
दिल्ली कैपटिल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इस सीजन भी पर्पल कैप को अपने नाम करने में कामयाब रहे। उन्होंने 17 मैचों में कुल 30 विकेट अपने नाम की। रबाडा ने फाइनल मुकाबले में अपने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
ईशान किशन ने लगाए सर्वाधिक छक्के
फाइनल मैच में 33 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए, जिसके लिए उनको टूर्नामेंट में सर्वाधिक सिक्स लगाने के अवॉर्ड से नवाजा गया। ईशान ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 30 छक्के लगाए। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन रहे।
ट्रेंट बोल्ट पावरप्लेयर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ट्रेंट बोल्ट को पावरप्लेयर अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पावरप्ले के अंदर इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम की। बोल्ट ने फाइनल में अपने चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम की।
देवदत पडीक्कल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में इस सीजन अपना डेब्यू करने वाले देवदत पडीक्कल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। पडीक्कल ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया, उन्होंने इस साल खेले 15 मैचों में 473 रन बनाए और आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
पोलार्ड सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड को इस सीजन अपने विस्फोटक अंदाज के लिए सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुना गया। पोलार्ड ने आईपीएल 2020 में 191.42 के स्ट्राइक रेट से रन रन बनाए। फाइनल मैच में पोलार्ड ने 4 गेंदों में 9 रनों की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस को मिला फेयर प्ले अवॉर्ड
आईपीएल 2020 की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को इस सीजन अपनी शानदार खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवॉर्ड भी दिया गया। मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया।