नगर व क्षेत्रवासीयो कि वर्षो पुर्व कि मांग को सरकार ने अमलीजामा पहना कर आम नागरीको के कंठ को तरबतर करने के लिए धमोई तालाब से क्षेत्र को जल सप्लाई कि योजना को मंजुर करने के बाद भुमी पुजन कर कार्य को आंरभ कर क्षेत्र को एक बडी सौगात देने का मन बना लिया हे। धमोई तालाब से पारा सहीत पांच गांवो को जल प्रदाय करने के लिए 8 करोड 33 लाख से अधिक कि राशी स्विकृत करने के बाद 14 अक्टुबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चैहान आनलाईन भुमी पुजन करेगें ।
झाबुआ जिले का पारा कस्बा चारों तरफ पानी से लबालब भरे तालाब होने के बाद भी गर्मी में जल संकट से जुझ रहा था। पेयजल संकट को दुर करने के लिए गांव वासीयो द्वारा सरकार से लगातार मांग कि जा रही थी कि पारा नगर को धमोई तालाब से जल प्रदाय किया जावे। जिसको लेकर ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री जनदर्शन योजना मे एक बार ज्ञापन दिया था। लेकिन उसको अम्लीजमा नही पहना पाए। उक्त संकट को हल करवाने के लिए नगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने राकेश कटारा अपने सहयोगीयो की सहायता इस मांग का बिडा उठाते हुवे सरकार लगातार पत्र व्यवहार किया व तमाम अवाश्यक दस्तावेज जुटा कर समय समय पर शासन को भेजे । जिले के भ्रमण पर आए सरकार सभी मंत्रीयो को ज्ञापन व आवेदन दिए व सरकार से योजना मंजुर करवाई। श्री कटारा को इस मामले मे क्षेत्रिय सांसद गुमानसिह डामोर का भरपुर आर्शिवाद व सहयोग मिला। जिससे पारा नगर सहीत क्षेत्र. पांच ओर गांव धमोई पिथनपुर, झुमका,बाकी, रातीमाली के नागरीको को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
8 करोड 33 लाख 11 हजार रुपए कि इस नल जल योजना से क्षेत्र के करिब 12 हजार से ज्यादा कि आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिससे प्रति व्यक्ति को रोजाना करीब 55 लीटर पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए पारा में 360 किलो लीटर तथा झुमका में 100 किलो लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकियों का निर्माण होगा।लगभग 14 हजार 163 मीटर पाइप लाइन व 11 वाटर पम्पो जल प्रदाय होगा। इस योजना के माध्यम से पारा, धमोई, पिथनपुर, वांकी, झुमका तथा रातिमाली ग्रामों में करीब 1 हजार 421 घरेलू कनेक्शन देने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही जल शोधन संयंत्र की स्थापना भी की जाएगी।
विडियो काॅन्फे्रंस से होगा भुमी पुजन–
14 अक्टुबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चैहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भुमी पुजन होगा। भूमिपूजन में सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक वालसिंह मेड़ा, धमोई, पिथनपुर, झुमका, रातिमाली तथा पारा के सरपंचों व इन्ही ंपांच पंचायतों में बनी जल स्वच्छता समितियों के 12-12 सदस्यों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह आयोजन पारा ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक भवन पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे झाबुआ कलेकटर सहीत जिले के कई अधिकारी उपस्थित रहेगे।
फैक्ट फाइल —
– योजना का सबसे पहला सर्वे 2019 में शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने करवाया।
– चुनाव के बाद बनी कमलनाथ सरकार ने इस योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की।
– उलटफेर के बाद बनी शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने इस योजना की आवंटन राशि
जारी की है।
– योजना से लगभग साढ़े बारह हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी।
( विशेष रिपोर्ट द्वारा- अनिल श्रीवास्तव, झाबुआ, मध्य प्रदेश )