जेईई एडवांस 2020 का परिणाम हुआ घोषित, चिराग और कनिष्का बने टॉपर

0
165

JEE Advanced Result 2020 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल रहे। लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है। इनके अलावा भी कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने सपनों को पंख देने के लिए कठिन मेहनत की। कोई मोबाइल से दूर रहा तो कोई रोज आठ घंटे कड़ी मेहनत से पढ़ता था।

बिहार के बेगुसराय के वैभव राज ने जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। अपनी तैयारियों पर बात करते हुए वैभव ने बताया कि मेरी तैयारियां अच्छी थी, इसलिए मैं अपनी तैयारियों मुझे भरोसा था। मैं 2018 में कोटा में आ गया था और तभी आईआईटी में एडमिशन का सपना देख रहा था। मैंने Allen में एडमिशन लिया। यहां मैं अपनी मां के साथ ठहरा, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया। इससे पहले मैंने IJSO से गोल्ड मेडल जीता है। दसवीं में मेरे 98 फीसदी और 12वीं में 99 फीसदी अंक आए थे। NTSE स्कॉलर भी हूं और मेरे जेईई मेन में ऑल इंडिया 45 रैंक आई थी। इसके साथ ही मैं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में चयनित हो चुका हूं। अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए वैभव ने कहा कि कोटा आने से पहले मुझे केमिस्ट्री से बहुत डर लगता था, लेकिन अब यह मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट हो गया है। मैंने सभी चैप्टर्स की लिस्ट बना ली थी और उनमें से महत्वपूर्ण टॉपिक को चुना और शेड्यूल बाकर तैयारी की। वैभव के पिता सुनील कुमार राय डायरेक्टरेट जनरल ऑफ क्वालिटी अश्योरेंस, रक्षा मंत्रालय में सीनियर साइंटिक ऑफिसर हैं। इनकी माता एक गृहणी हैं।

हरियाणा सोनीपत के 19 साल के हर्षवर्धन अग्रवाल ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। सितंबर में हुए जेईई मेंस में हर्षवर्धन के 100 पर्सेंटाइल आए थे। हर्षवर्धन जानकीदास कपूर पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि बिना मेहनत और परिवार के सपोर्ट के बिना ऐसा करना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया से दूर रहा और अब मैं आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। हर्षवर्धन को किताबों पढ़ना, वीडियो गेम्स खेलना पसंद हैं। उन्होंने बताया कि वो बचपन से एक इंजीनियर बनना चाहता था। हर्षवर्धन के भाई ने बताया कि हर्षवर्धन बहुत मेहनती है। उसे फिजिक्स ओलंपियाड और नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड और इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड 2019 में सिल्वर मेड भी जीता है। हर्षवर्धन के पिता मनवीर प्रसाद बताते हैं कि मेरे बेटे ने FIIT-JEE’ से कोचिंग ली है। बेटे के पास मोबाइल फोन नहीं है, वो टीचर्स से बात करने के लिए मेरे मोबाइल फओन का इस्तेमाल करता है।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 के परिणाम के इंतजार के बीच ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने इस वर्ष के लिए एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलावों की घोषणा की है। ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक इस वर्ष सीट अलॉटमेंट के केवल छह राउंड होंगे जबकि पिछले तीन वर्षों से सीट अलॉटमेंट के सात-सात राउंड हो रहे हैं। दिवाली की छुट्टियों से पहले दाखिला प्रक्रिया खत्म करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल जहां उम्मीदवारों को अपनी सीट कंफर्म करने के लिए खुद रिपोर्ट करना होता था, वहीं इस साल सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here