मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की, बीजेपी से आए दो नेताओं को दिया टिकट

0
244

मध्यप्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 9 लोगों के नाम हैं। 28 में 24 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जल्द ही 4 अन्य सीटों पर उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा। हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले सतीश सिकरवार और पारुल साहू को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस मे 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

उम्मीदवारों की सूची लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित कर सकती है। कमलनाथ ने उम्मीदवारों की सूची के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ चर्चा की थी।

किसे कहां से मिला टिकट
जौरा – पंकज उपाध्याय
सुमावली – अजब सिंह कुशवाह
ग्वालियर पूर्व – सतीश सिकरवार
पोहरी – हरिवल्लभ शुक्ला
मुंगावली – कन्हैयाराम लोधी
सुरखी – पारुल साहू
मांधाता – उत्तम राजनारायण सिंह
बदनावर – अभिषेक सिंह टिंकू बाना
सुवासरा – राकेश पाटीदार

बीजेपी से आए 2 लोगों को इनाम

बीजेपी से कांग्रेस में आए 2 पूर्व विधायकों को इनाम मिला है। ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सुरखी से पारुल साहू को टिकट दिया है। 2013 में विधायक बनी पारुल साहू को 2018 में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। पारुल को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं, इसलिए समझौता हुआ था लेकिन उन्हें लोकसभा का भी टिकट नहीं दिया गया था।

सागर में होगा दिलचस्प मुकाबला

दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके करीबी गोविंद सिंह राजपूत भी अब बीजेपी में हैं। इसके बाद पारूल साहू कांग्रेस में शामिल हो गईं थी। अब कांग्रेस ने उन्हें सागर जिले की सुरखी विधानसभा से टिकट दिया है। ऐसे में सागर में मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here