कलर्स प्ले प्रेजेंट के बैनर तले बनने वाली शार्ट फिल्म रॉन्ग रिसर्च का पोस्टर हुआ लॉन्च

0
688

मेरठ- कलर्स प्ले प्रेजेंट्स के बैनर तले, अमानतास रिसोर्ट एनएच 58 में पंजाबी गीतग़लती‘ का शूट फिल्माया गया और सरधना में शूट की गयी शार्ट फिल्म ‘राँग रिसर्च’ का पोस्टर विमोचन एवं रिलिज तिथि के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर कलर्स प्ले प्रेजेंट्स यूट्यूब चैनल पर पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया है । ये फिल्म उत्तर प्रदेश के कानपुर से सत्य कथा पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जो कि आने वाली 27 सितम्बर को कलर्स प्ले प्रेजेंट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

इसके उद्घाटनकर्ता एवं कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि रहे जनाब सैयद आग़ा मोहम्मद अली शाह, मोहम्मद अली शाह साहब के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर आने वाली शार्ट फिल्म राँग रिसर्च का पोस्टर विमोचन किया गया। मेहमान ए खुसूसी रहे सरधना से चेयरमैन शाहवेज़ अंसारी, होटल अमानतास रिसोर्ट से गोलडी भूटानी, रिषी भूटानी इत्यादी।

इस फिल्म में कैमरे के सामने लीड करने वाले कलाकार हैं-

निर्माता– राज बाला देवी, निर्देशक– नीतू सिंह, लेखक– मौ. अतीक समर्थक, सैयद आग़ा मौ. अली शाह,
कैमरा, संगीत,संपादन– विशाल खारवार, पात्र निर्देशक– शाहआलम खांन मुख्य कलाकार:-नितेश चौधरी,
शाहआलम खान, शक्ति कुमार गर्ग, नवेद खान, सह-कलाकार:- पुनीत सिंह, कीर्तिका जयंत, जुनैद खान, राहुल मधुकर, रियाज़ सैफी, सैयद उबैद, महबूब अली। रूम रिसर्च शॉट फिल्म के कलाकारों के साथ आदि लोग मौजूद रहे। ( विशेष रिपोर्ट – प्रकाश चंद बारोड )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here