साम्प्रदायिक एकता की मिसाल है जावरा, नगर पालिका लोकार्पण भूमि पूजन में सांसद तन्खा

0
83

जावरा नि प्र जावरा नगर देश भर में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है यह के लोग बड़े संस्कारी है प्यारे और डॉ कैलाश नाथ काटजू की कर्म और जन्म भूमि है काटजू जैसे संस्कारों वाले लोगों ने यहां जन्म लिया और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे देशभक्तों के संगत में रहकर देश का नाम रोशन किया, मैं इस पावन भूमि को नमन करता हूं। उक्त बात नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित नगर में चल रहे निर्माण कार्य एवं जो पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यो के लाखों रुपये के शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में है राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विवेक तंखा ने नपा टाऊन हॉल में कही इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस सचिव मोहम्द यूसुफ कडपा ने हुसैन टेकरी पर मंदबुद्धि के इलाज हेतु चिकित्सालय खोलने संबंधी मांग पत्र दिया। जिस पर तन्खा ने आश्वस्त किया कि मैं शीघ्र आप तक पहुंचा दूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनम कडपा ने नगर पालिका के विकास की बात करते हुए कहा कि हम सब मिलकर नगर को विकास की ओर आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

स्वागत भाषण में अनम कडपा ने सभी का शब्दों से एवं पुष्पमाला से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी हरीश भल्ला, पूर्व गृहमंत्री कुं भारत सिंह विधायक मनोज चावला ने भी संबोधित किया। जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनीया के अतिरिक्त नगरपालिका के समस्त विभागों के चेयरमैन, पार्षदों तथा कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों का स्वागत किया। नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने संचालन किया। इनकी रही उपस्थिति इस मौके पर डॉ. हमीरसिंह राठौड़, हिम्मतसिंह श्रीमाल, एडवोकेट वरुण श्रोत्रीय, डीपी धाकड़, पूर्व विधायक पारस सकलेचा दादा, सुजानमल कोचट्टा, शांतिलाल दसेड़ा, हीरालाल मेहता, दिनेश जैन बॉस, मुस्तकीम मंसूरी, इरफान कुरेशी, आसिफ कबाड़ी, कविता अनीश कल्याणे राम कुंवर औरा, कन्हैयालाल हाड़ा , लोकेश विजवा, नरगिस इमरान मंसूरी, यास्मीन इमरान कबाड़ी, सुलेमान सेठ, आमिर खान, रशीदा बी अहमद, पप्पू चारोड़िया, शौकत खान आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित थे। आभार चेयरमैन लोकेश विजवा ने किया।

विशेष रिपोर्ट-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here