पहली बार एक महिला आईपीएस को बनाया गया श्रीनगर में सीआरपीएफ का IG

0
237

देश में पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी को आतंक प्रभावित जम्मू कश्मीर के श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ का आईजी बनाकर तैनाती दी गई है। आपको बता दें कि यह महिला अधिकारी 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारु सिन्हा हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है कि उन्हें कोई मुश्किल जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भी वो बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ के आईजी पद की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

IPS चारु सिन्हा के नेतृत्व में कई नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाए जा चुके हैं। उनके सफल कार्यकाल और अनुभव को देखते हुए ही सरकार ने उन्हें जम्मू में सीआरपीएफ के आईजी के तौर पर तैनाती दी थी । अब सरकार की ओर से सोमवार को नए आदेश के तहत चारु सिन्हा को आतंकवाद प्रभावित श्रीनगर सेक्टर का सीआरपीएफ आईजी नियुक्त किया गया है।

सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल ए पी महेश्वरी ने श्रीनगर सेक्टर के आईजी का पद संभाला था। 2005 में ही श्रीनगर सेक्टर ने काम करना शुरू किया था और उसके बाद से चारु सिन्हा ही इसकी पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं जिनकी आईजी के पद पर नियुक्ति हुई है।

आपको बता दें कि सीआरपीएफ का श्रीनगर सेक्टर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम करता है। सुरक्षाबलों के मुताबिक इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 एग्जीक्यूटिव यूनिट और 3 महिला कंपनी भी शामिल हैं। चारु सिन्हा इससे पहले तेलंगाना पुलिस में निदेशक एसीबी के पद पर तैनात रह चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here