उच्च शिक्षा विभाग की तरह ही स्कूल शिक्षा में हो जारी अर्जित अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति – श्री पुरोहित

0
136

कर्मचारी संगठन की एक आकस्मिक बैठक में राज्य कर्मचारी संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री परीक्षित पुरोहित ने विगत 3 वर्षो से चली आ रही अर्जित अवकाश की समस्या के निराकरण हेतु कहा की जिस प्रकार उच्च शिक्षा विभाग ने दिनांक 1/3/23 को आदेश जारी कर दिनांक 1/1/2008 से 31/12/2022 तक के मध्य प्राचार्य द्वारा स्वीकृत अर्जित अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृत जारी की गई है उसी प्रकार शिक्षा विभाग भी स्वीकृति जारी करे ताकि सेवानिवृत और कार्यरत दोनो प्रकार के कर्मचारियों को वर्ष 2008 से 2022 तक जो अर्जित अवकाश निरस्त किए उसका लाभ मिल सके।

श्री पुरोहित ने कहा की विधानसभा मंदसौर विधायक माननीय यशपाल सिंह जी ने भी कर्मचारी जगत की इस समस्या पर विधान सभा में प्रश्न उठाया था जिस पर जिला रतलाम के जिला शिक्षा अधिकारी ने उत्तर में सेवानिवृत्त कई कर्मचारियों की वसूली निकाल दी तथा कई कार्यरत कर्मचारियों के खाते में जुड़े हुए अर्जित अवकाश निरस्त करवा दिए जबकि इन्हे नियमानुसार विभाग प्रमुख से कार्योत्तर स्वीकृति की कार्यवाही की जाना थी।

श्री पुरोहित ने बताया की हमने शासन से मांग की है की उच्च शिक्षा विभाग की तरह स्वीकृति जारी करे अन्यथा कर्मचारी के हितों के लिए यदि आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करेंगे। श्री पुरोहित की इस मांग का विभिन्न कर्मचारियों संगठनों ने समर्थन किया। इस अवसर पर श्री अजय उपाध्याय, विनोद राठौर, मांगीलाल गोवरिया जगदीश अटोलिया ,शाकिर अली,पुखराज सुमन, राधेश्याम जरंदरा, ईश्वर लाल राठौर मनीष अग्रवाल, लोकेंद्र सिंह, राधेश्याम पाटीदार, गोपाल सिलावट, खलील शेख, ललित शर्मा, केलाश पांचाल, लालचंद पंचोलिया, नागेश्वर शर्मा, जगदीश बामनिया आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक नागर व आभार असीम श्रोत्रिय ने माना।

विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here