अतिशेष शिक्षक प्रताड़ना का पर्याय- श्री पुरोहित

0
62

अतिशेष शिक्षक प्रताड़ना का पर्याय

  • श्री पुरोहित
    जावरा – अतिशेष शिक्षक विभाग में प्रताड़ना का पर्याय बनते जा रहे पोर्टल पर शहरी क्षेत्रों पदों की गलत जानकारी से बडी संख्या में ग्रामीण विद्यायल शिक्षक वहींन हो गए है उपरोक्त विचार

    राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष श्री परीक्षित पुरोहित ने जावरा में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहे श्री पुरोहित ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बीच सत्र में पहले थोक के भाव स्वैच्छिक स्थानांतरण कर ग्रामीण क्षेत्र की शाला एक शिक्षकीय अथवा शिक्षक विहीन कर शिक्षकों को नगर की मनचाही शाला में पदस्थ कर दिया गया अब उन्हें पुनः अतिशेष के नाम पर ऐन परीक्षा के मोके पर अतिशेष का भय दिखाया जा रहा है प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारीयों द्वारा अति शेष प्रक्रिया प्रारंभ कर संकुल प्राचार्यो से एक शिक्षकीय और शिक्षक विहीन शालाओ की जानकारी जुटाई जा रही है विभाग द्वारा आनलाईन तथा आफलाईन ट्रांसफर प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों के सुविधाजनक विद्यालयों में बिना रिक्त पद के शिक्षकों की पद स्थापना की गई तथा संकुल प्राचार्यो पर भोपाल तथा जिला शिक्षा अधिकारीयों द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर उन स्थानांतरित शिक्षकों की ज्वाइनिंग दिला दी गई अब जब दर्ज संख्या के मान से विद्यालयों में शिक्षक संख्या अधिक हो गई है.

    पुनः विभाग द्वारा फरमान जारी कर अति शेष के नाम पर जबरन शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है प्रति वर्ष एक शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन शालाओ का निर्माण शिक्षा विभाग की गलत स्थानांतरण नीति के कारण होता है फिर ऐसी शामिल में शिक्षक की पूर्ति के लिए पूरे शिक्षकीय अमले को पढाई छोड़ मानसिक रूप से परेशान कर अनियमितता का अभियान प्रारंभ कर दिया जाता है शिक्षकों से संबंधित जानकारी का एजुकेशन पोर्टल में अपडेशन आनलाईन ट्रांसफर से पहले सुनिश्चित किया जाना चाहिए जो कभी भी नही किया जाता अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए आनलाईन ट्रांसफर प्रक्रिया का बहाना बनाकर उन संस्थाओं में भर दिया जाता है जहाँ दर्ज छात्र संख्या के मान से पहले ही शिक्षक अधिक होते हैं कुछ समय बाद अति शेष के नाम से पुनः अनियमितता का नया खेल शुरू हो जाता है.

    सर्वप्रथम स्वागत भाषण श्री पुखराज सुमन…. तथा संस्थागत जानकारी जगदीश अटोलिया ने दी. इस अवसर पर …शांतिलाल झाला, धर्मेंद्र सिसोदिया, मनीष अग्रवाल , ओम व्यास, कैलाश पांचाल, बिहारी लाल धनोतिया, सुरेश परमार, गिरधारी लाल गार्डिया आदि. सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन…विवेक नागर.. ने आभार.मांगीलाल गोवरिया ने माना.

  • प्रकाश बारोड़
  • स्टेट ब्यूरो चीफ- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here