सेंट पाल स्कूल ने की एक उत्कृष्ट कार्य की शुरुआत

0
40

करे कुछ ऐसा जिससे मिले,मन को सुकून ओर आराम
मनुष्य जन्म सार्थक हो जाएगा,यदि करे पुण्य के काम

आदरणीय सेंट पॉल स्कूल के प्राचार्य एवम समस्त स्टॉफ

सादर जय जिनेंद्र,
विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर होता है और यहां विधार्थी बाल्यकाल से शिक्षण ग्रहण करने के साथ ही जिंदगी की व्यवहारिक शिक्षा भी ग्रहण करता है और क्या सही क्या गलत इसका भी निर्धारण करना सीखता है..

इसी तारतम्य में आपके विधालय की एक अनूठी पहल वस्त्रदान योजना जिससे किसी जरूरतमंद के लिए यह दीपावली अनगिनत मुस्कान लेकर आएगी और ऐसा करने से जो दिली खुशी और सुकून मिलता है इसे ये विधार्थी भी समझेंगे क्योंकि आने वाले कल का भविष्य यही है कि जो सीखेंगे उसे जीवन मे चरितार्थ करेंगे आपके इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है आप इसी तरह सामाजिक क्षेत्र के भी कार्य कर सभीका उत्साहवर्धन करते रहे इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ पुनः अनुमोदना….

अमित चत्तर
F/o निशित चत्तर
Class – 8th c

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here