भीषण बारिश से बाढ़ जैसे हालात, बचाव में जुटा पूरा प्रशासनिक और राजनीतिक अमला

0
49

मप्र के रतलाम जिले की जावरा तहसील में सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक आसमान से जोरदार आफ़त की लगभग 10 से 12 इंच बारीश हुई होगी। शहर के नदी नाले उफन गए कही लोगों के घरों में भी पानी भर गया। लोगों को बचाने के लिये प्रशासन औऱ नगर पालिका ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया लोगों को बचाया औऱ उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुचाया। साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था भी की। अब तक कुल मिलाकर 50 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है।

इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDM श्री हिमांशु प्रजापति IAS CSP श्री आनंद अभिषेक IPS, SDOP श्री रविंद्र बिलवाल ने ग्रामीण छेत्र मैं, CMO दुर्गा बामनियां, पूर्व ग्रह मंत्री श्री भारतसिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमन कड़पा के पिता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यूसुफ कडपा, उपाध्यक्ष शुशील कोचट्ट, सभी पार्षद औऱ पूरा अमला पूरे समय मुस्तेदी से बचाव कार्य में जुटा रहा। वहीं जावरा श्री आनंद अभिषेक ने बचाव दल के साथ नाव मैं स्वयं जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया औऱ लोगों को सुरक्षित निकाल कर लाये।

BJP के नगर अध्यक्ष पवन सोनी और महेश सोनी भी राहत बचाव कार्य मैं साथ में रहे। नगर पालिका परिषद जावरा का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का पहला कार्यक्रम था। 23 सितंबर को जनता परिसर में था जिसे उन्होंने कैंसल कर दिया, पूछने पर कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व गृह मंत्री श्री भारतसिंह औऱ यूसुफ कडपा ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास किया है कार्यक्रम जरूरी नही है कार्यक्रम की जगह उन्हें हमारी जरूरत है ऐसे कई कार्यक्रम कुर्बान हैं। हम जावरा की जनता औऱ जावरा से प्यार करते हैं। हम सेवा करने आये है, हम तुरंत कार्यक्रम रद्द कर जनता की सेवा में जुट गए।

(मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here